फ्लिपकार्ट पर मोबाईल बिक्री में सर्वोच्च 15 राज्यों में राजस्थान शामिल
जयपुर। स्मार्टफोन का बढ़ते प्रचलन के चलते आज आॅनलाइन शॉपिंग का चलन भी बढने लगा है और लोग समय की बचत व बेहतर सुविधाजनक साधनों से अपने आवश्...
बोस्टन कंसल्टिंग समूह के द्वारा हाल ही की रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में वर्तमान में लगभग 45 प्रतिशत आॅनलाईन ग्राहक इंटरनेट के लिए अपने मोबाईल उपकरणों का प्रयोग करते हैं और यह प्रचलन अगले तीन सालों में 60 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
आॅनलाइन शॉपिंग कंपनियों में अग्रणी ई-कॉमर्स बाजार फ्लिपकार्ट पर सर्वोच्च 15 राज्यों में राजस्थान 14वें स्थान पर हैं, जबकि जयपुर मोबाईल चैनल के द्वारा निर्मित सेल्स में सर्वोच्च 20 शहरों में शामिल है। जयपुर में लगभग 25 प्रतिशत विजटर्स मोबाईल के जरिए फ्लिपकार्ट पर आए हैं। जयपुर में मोबाईल शॉपर्स के बीच सर्वोच्च उत्पाद श्रेणियों में मोबाईल, फुटवियर और कंप्यूटर एसेसरीज हैं।
फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के सीनियर वीपी मार्केटिंग रवि वोरा ने बताया कि फ्लिपकार्ट के कुल रेवेन्यू में मोबाईल चैनल का योगदान स्थिर गति से बढ़ रहा है। आज हमारे 20 प्रतिशत से अधिक आॅर्डर मोबाईल से आते हैं। मोबाईल ट्रैफिक डेस्कटॉप के मुकाबले दोगुनी गति से बढ़ रहा है, जिसके चलते हमने अपने एन्ड्रॉयड और आईओएस एप्प का लॉन्च करके शॉपिंग अनुभव को अधिक तीव्र, सहज, सुरक्षित और आसान बनाया है।
इस एप्प के द्वारा यूजर्स वॉईस सर्च और बारकोड स्कैनिंग का प्रयोग कर कीमतों का पता कर सकते हैं, और इस उत्पाद की जानकारी एप्प से बाहर निकले बिना आसानी से कॉल, एसएमएस, ईमेल्स, सोशल मीडिया आदि के द्वारा अपने दोस्तों से बांट सकते हैं।