वीकेआई रोड नम्बर 9 पर पोद्दार हवाई चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग

जयपुर। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया (वीकेआई) में रोड नम्बर 9 स्थित पोद्दार हवाई चप्पल की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग पर ...

Jaipur, Rajasthan, Vishvakarma Industry Area, VKI, Poddar Factory, Fire
जयपुर। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया (वीकेआई) में रोड नम्बर 9 स्थित पोद्दार हवाई चप्पल की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मशक्कत में जुअी हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर में करीब 2 बजे के आसपास वीकेआई में रोड नम्बर 9 स्थित पोद्दार हवाई चप्पल की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। आग लगने की शुरूआत फैक्ट्री की निचली इमारत से हुई, जो कुछ ही देर में ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं काफी दूर तक देख जा सकता है। फिलहाल दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3701689386390820357
item