गूगल ने दिया इस भारतीय को 21 करोड़ का बोनस
न्यूयार्क। सर्च इंजन गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर निकेश अरोड़ा को वित्त वर्ष 2013-14 में बेहतर प्रदर्शन के लिए 35 लाख डॉलर करीब 21 करोड़ रुप...
वहीं, गूगल के सीईओ लैरी पेग और सह संस्थापक सेर्गेइ ब्रिन कोई बोनस नहीं लेंगे। दोनों ने पिछले साल भी बोनस नहीं लिया था और इन्हें साल में एक-एक डॉलर वेतन दिया जाता है। भारत में जन्मे निकेश अरोड़ा वाराणसी में भारतीय प्रबंधन संस्थान से ग्रेजुएट हैं और फिलहाल गूगल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ बिजनेस ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
गूगल द्वारा अमेरिकी प्रतिभूति व विनिमय आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, निकेश अरोड़ा को वित्त वर्ष 2013 में उनके शानदार कार्य प्रदर्शन के लिए 35 लाख डॉलर का सालाना नकदी बोनस दिया जाएगा। इससे पिछले साल अरोड़ा को 28 लाख का डॉलर बोनस दिया गया था।
गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पैट्रिक पिचेट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट डेवलपमेंट) एवं चीफ लीगल ऑफिसर डेविड ड्रमंड को 30-30 लाख डॉलर का बोनस दिया जाएगा।