जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
बून्दी,। लोक सभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न कार्य प्रक्रियाओं के सुचारू सम्पादन की दृष्टि से गठित विविध प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ए...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/03/blog-post_12.html
बून्दी,। लोक सभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न कार्य प्रक्रियाओं के सुचारू सम्पादन की दृष्टि से गठित विविध प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारियों की बैठक बुधवार को यहाँ कलक्ट्रेड सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने की । बैठक में प्रभारी अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रकोष्ठ के अन्तर्गत की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिकारीगण उन्हें सौंपे गये कार्य दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की कोताही नही बरते। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रियाओं को निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशो के अनुरूप त्वरित गति से सम्पादित करना सुनिश्चित करे। चुनाव सम्बन्धी कार्य सम्पादन में किसी प्रकार की त्रुटि एवं भूलचूक क्षम्य नहीं होती । अतः सभी अधिकारी पूर्ण सजगता के साथ कार्य करे। कार्यो के संपादन में किसी प्रकार की शंका होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से उसका समाधान प्राप्त कर लिया जावे।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी उन्हें सौपे गये कार्य दायित्वों को निष्ठापूर्वक सम्पादित करे। किसी भी कार्य प्रक्रिया को हल्के में नहीं ले। अधिकारियों को जब कभी भी किसी प्रकार के मार्गदर्शन एवं सहयोग की आवश्यकता हो तो वे निसंकोच भाव से उन्हें अवगत करावें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) आर.डी.मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने की गई तैयारियों की जानकारी दी।