अन्य राज्यों से तो कम ही है पंजाब में ड्रग्स प्रॉब्लम : बादल
पंजाब के राजासनसी विधानसभा क्षेत्र में एक संगत दर्शन कार्यक्रम से इतर बादल ने कहा कि राज्य की शत्रु ताकतें पंजाबियों को नशे का आदी पेश करने पर आमादा है, जिसका एकमात्र उद्देश्य देश के सामने पंजाब की गलत तस्वीर पेश करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुकाबले देश के बाकी कई प्रदेशों में स्थिति ज्यादा खराब है। पंजाब तो हमेशा से भारत की रक्षा करने वाली बाजू और अन्न की कटोरी बना रहा है।
बादल ने कहा कि, देश के लिए पंजाबियों के बड़े योगदान की अनदेखी कर कुछ राजनीतिक दल इन देशभक्त सपूतों को नशे का आदी बताकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। पंजाब में अकाली दल-भाजपा सरकार ने मादक पदार्थ कारोबारियों को जेल में डालकर उन पर लगाम लगाई है और राज्य में नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्र खोले गये हैं।
बादल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से राज्य में भारत-पाक सीमा पर जम्मू कश्मीर सीमा की तरह निगरानी बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि सीमापार घुसपैठ रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि पठानकोट और दीनानगर (गुरदासपुर) में आतंकी हमलों से साबित हुआ है कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के निशाने पर पंजाब था।