पेट्रोल 2.41 रुपए और डीजल 2.25 रुपए हुआ सस्ता
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने के बाद कुछ दिनों पहले पेट्रोल की कीमतों में हुई 1 रुपए प्रति लीटर की...
पेट्रोल के दाम में जहां 2 रुपए 41 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, वहीं डीजल के दाम में 2 रुपए 25 पैसे की कमी की गई है। कटौती होने कीमत आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी।
माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों वाली कमी की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आज की गई पेट्रोल के दाम में यह पांचवीं बार की कटौती है, वहीं डीजल के मूल्य में दूसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले बीते 14 अक्टूबर को ही पेट्रोल के दाम में 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।