आबकारी निरोधक दस्ते ने कार्रवाई 5500 लीटर शराब व 12 भट्टियां नष्ट
बूंदी, । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग कोटा एवं बूंदी के संयुक्त दस...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/03/5500-12.html
बूंदी, । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग कोटा एवं बूंदी के संयुक्त दस्ते द्वारा अवैध शराब के भण्डारण व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के संयुक्त दस्ते ने शनिवार को दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में निरोधक कार्यवाही करते हुए पाँच मामले दर्ज किए है। जिला आबकारी अधिकारी बूंदी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 5500 लीटर वाश सहित 12 चालू भट्टियों को नष्ट किया गया। इसके अलावा दो जनों को 11 बोतल हथकड़ शराब साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान तीन जनों से 28 बोतल हथकड़ शराब बरामद की गई। इस दौरान तीनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण दर्ज किए गए है। अवैध शराब के भण्डारण व परिवहन की रोकथाम के लिए गठित निरोधक दस्ते द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य उच्च मार्गों पर आकस्मिक नाकाबंदी तथा औचक निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। दस्ते द्वारा संदिग्ध स्थानों व वाहनों की सघन चौकसी, मदिरा की दुकानों के समय पर खुलने तथा बंद होने की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव अवधि के लिए विशेष आबकारी दस्ता भी गठित किया गया है, जो पूरे बूंदी जिले में भ्रमणशील है। विशेष आबाकारी दस्ते में सुरक्षाकर्मी भी नियुक्त किए है।