भारत ने दी वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात

मीरपुर। भारतीय स्पिनरों ने फिर से अपना जलवा दिखाया और आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के ग्रुप दो के लीग मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को सात ...

मीरपुर। भारतीय स्पिनरों ने फिर से अपना जलवा दिखाया और आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के ग्रुप दो के लीग मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए। लेग स्पिनर अमित मिश्र ने फिर से प्रभावशाली गेंदबाजी की और चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

रविचंद्रन अश्विन (24 रन देकर एक विकेट) ने भी लेग स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करके बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। रविंद्र जडेजा (48 रन पर तीन विकेट) पर लेंडल सिमन्स (27) ने कुछ बडे शाट लगाये लेकिन महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिये, वह भी प्रशंसा के पात्र रहे। भारतीय टीम के स्पिनरों ने सात में से छह विकेट हासिल किये।

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 34 रन बनाये लेकिन वह किसी भी समय अपने रंग में नहीं दिखे। वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाज भी मजबूत स्पिन आक्रमण के सामने जूझते नजर आये। लेकिन भुवनेश्वर कुमार से श्रेय नहीं छीना जा सकता, जिन्होंने पावर-प्ले के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की तथा तीन ओवर में केवल तीन रन दिये। उस समय गेल और ड्वेन स्मिथ जैसे आक्रामक बल्लेबाज क्रीज पर थे, लेकिन भुवनेश्वर ने 16 डाट गेंद की।

स्मिथ को उन्होंने लगातार परेशान किया जबकि दूसरे छोर पर गेल को तब जीवनदान मिला जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। शमी की गेंद पर पर पहली स्लिप में अश्विन ने उनका कैच छोडा। गेल ने शमी के अगले ओवर में छक्का और चौका जडा।

इसके बाद उन्होंने मिश्र का स्वागत भी छक्के से किया, लेकिन यहां पर फिर से भाग्य ने उनका साथ दिया। गेल ने मिश्र की गेंद हवा में लहराई, लेकिन इस बार किसी और ने नहीं बल्कि युवराज सिंह ने आसान कैच टपकाया, गेल तब 19 रन पर थे।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 7422022808529653819
item