विस्फोटक सामग्री के साथ तीन गिरफतार

बून्दी,। देई पुलिस ने रविवार को तीन जनो से अलग अलग विस्फोटक सामग्री पकडकर गिरफतार किया। पुलिस के एसआई गोकूलराम ने बताया कि सूचना पर रवि...



बून्दी,। देई पुलिस ने रविवार को तीन जनो से अलग अलग विस्फोटक सामग्री पकडकर गिरफतार किया। पुलिस के एसआई गोकूलराम ने बताया कि सूचना पर रविवार को जेतपुर से तलवास के बीच मे रामप्रसाद चोधरी ३६ पुत्र उगमाराम  निवासी खुटियां थाना विजयनगर जिला अजमेर के पास से डीपओल २५ टोटा,रामकुंवार २४ पुत्र रामचन्द्र निवासी डिल्या का खेडा जिला अजमेर के पास से ३0 टोटा व ईश्वर लाल २८ पुत्र घासी लाल निवासी खुटीयां थाना विजयनगर जिला अजमेर के पास से ३८ टोटा व लाल व काली विस्फोटक वायर की सामग्री जप्त कर तीनो को गिरफतार किया।  पुलिस ने धारा ५/९ बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम  व २८६ आईपीसी मे मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 6142104997260250018
item