युवक से लूटपाट कर दो टे्रक्टर ले गए लूटेरे
बून्दी,। देई थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव के आगे से रविवार रात्रि को चार अज्ञात जने एक युवक से दो टे्रक्टर लूट कर ले गये।युवक की रिपोर...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/03/blog-post_25.html
बून्दी,। देई थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव के आगे से रविवार रात्रि को चार अज्ञात जने एक युवक से दो टे्रक्टर लूट कर ले गये।युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने लुट व अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की है। एसआई गोकुलराम ने बताया कि रविवार रात्रि नो बजे के लगभग टे्रक्टर ड्राईवर राजेन्द्र कुमार २५ पुत्र कृष्ण लाल कुम्हार निवासी चक ७ ई बिरथलिया थाना सदर जिला गंगानगर उदयपुर डिपो से दो सोनालिका टे्रक्टर जोडकर नैनवां टे्रक्टर एजेन्सी के यहां लेकर जा रहा था। मोतीपुरा गांव के आगे बून्दी की ओर से एक मारूति कार ने ओवर टेक कर मारूति आगे खडी कर टे्रक्टर के ड्राईवर राजेन्द्र को टे्रक्टर से नीचे उतार कर मारूति मे डाल दिया। व एक आदमी टे्रक्टर लेकर फरार हो गया। लुटेरे राजेन्द्र कुमार को इन्द्रगढ व लाखेरी के बीच जंगल मे छोड गये। लुटेरो ने राजेन्द्र कुमार का पर्स पांाच सो रूपये नकद व एक मोबाइल ले लिया। बाद मे पुलिस की सहायता से राजेन्द्र कुमार को सोमवार को देई थाने लाया गया। जहां पर उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात जनो के खिलाफ एकराय होकर अपहरण,लुट का मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की।
