जिला कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

बून्दी,। जिला कलेक्टर आनंदी व पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने सोमवार को कस्बे के राजकीय सीनीयर सेकेण्डरी विद्यालय के मतदान केन्द्रो का निरीक्...

बून्दी,। जिला कलेक्टर आनंदी व पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने सोमवार को कस्बे के राजकीय सीनीयर सेकेण्डरी विद्यालय के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित बीएलओ से मतदान केन्द्रो के बारे मे जानकारी ली। जहां पर बीएलओ ने मतदाता सूचियो मे नाम नही जुडने की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। इससे पूर्व कलेक्टर आनंदी व पुलिसअधीक्षक पंकज चौधरी ने देई थाने मे सीएलजी सदस्यो व आम नागरिको के साथ बैठक कर समस्याए सुनी व आगामी चुनावो के बारे मे चर्चा की । इस दोरान नागरिको ने चिकित्सालयो मे महिला चिकित्सक की नियुक्ति,जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के ठहराव,चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाने ,पेंशन के खाते खुलवाने की मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर ने लोगो से पानी,बिजली,मुफत दवा,जांच के बारे मे जानकारी ली।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 1470801090734005876
item