बजरंगढ़ चौराहे से मेडिकल कॉलेज चौराहे तक रोड की चौड़ाई होगी 75 फुट
उन्होंने कहा कि नियमानुसार मुख्य सड़क 70 से 75 फुट चौकड़ाई की होगी। इसकी मध्य रेखा का पुर्ननिर्धारण करते हुए शहीद स्मारक की तर्ज पर कंगुरे युक्त डिवाईडर बनाया जाएगा। शहीद स्मारक से लेकर मेडिकल काॅलेज के दोनों तरफ आने वाले भवनों की दीवारों पर एक ही रंग का उपयोग किया जाएगा। नक्शे में वर्णित बरामदों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर राहगिरों के उपयोग के लिए खोला जाएगा।
उन्होंने पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पण्ड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव उज्ज्वल राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद कुमार सेंगवा, उप अधीक्षक पुलिस राजेश कुमार के साथ क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर फीते से दुकानों तथा सड़क का माप तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा करवाया।
उन्होंने पान, मोबाइल की दुकान तथा ठेले वालों के पक्ष को संवेदनशीलता के साथ सुना और नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया। बरामदों में काबिज अतिक्रमियों ने शनिवार तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए सहमति जतायी। अतिक्रमियों ने कहा कि वे आवंटित स्थान के अतिरिक्त स्थान को शनिवार तक स्वयं खाली कर देंगे। राजकीय भूमि को खाली नहीं करने वाले अतिक्रमियों का अतिक्रमण रविवार को हटाया जाएगा।