जनता से किए वादों को पूरा करने पर दें ध्यान : वसुंधरा राजे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, बीपीएल सूची में गलत तरीके से जोड़े गए नामों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीपीएल की सूची में उन लोगों के ही नाम रखें, जो वाकई इस सूची में होने के काबिल हों और सचमुच गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाए जाएं, जो साधन सम्पन्न होने के बाद भी बीपीएल सूची में है।
राजे ने जोर देते हुए कहा कि चाहे बात बीपीएल सूची का, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का मसला अथवा किसी और योजना की बात हो, सरकार की किसी भी योजना में भ्रष्टाचार का वायरस नहीं घुसने दिया जायेगा। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान कई साधन—सम्पन्न लोगों के नाम बीपीएल सूची में देखे थे।
मंगलवार को बैठक में राजे ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों एवं बीपीएल की सूचियों का पारदर्शी तरीके से शुद्धिकरण किया जाए तथा ऐसे लोगों के नाम बीपीएल सूची में से हटाए, जो इसकी पात्रता नहीं रखते। उन लोगों के नाम जोड़े जाएं, जो वाकई गरीब हैं।
वहीं मुख्यमंत्री राजे ने भग्गा का खेड़ा गांव में गलत तरीके से राशन की दुकान आवंटित करने पर जिला रसद अधिकारी गौतम चन्द जैन एवं प्रवर्तन अधिकारी रवि जाधव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर प्रमुख शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सुबोध अग्रवाल ने जांच में दोषी पाये जाने के बाद रसद अधिकारी जैन तथा प्रवर्तन अधिकारी जाधव को निलम्बित कर दिया। अग्रवाल ने राशन डीलर संजय तिवाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।