दिनदहाडे सूने मकान मे चोरी चार लाख रूपये का माल उडाया
बून्दी । देई कस्बे के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रो मे भी चोरी की वारदाते होना शुरू हो गई है। रविवार को देई थाना क्षेत्र के लाम्बाबरडा गांव...
बून्दी । देई कस्बे के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रो मे भी चोरी की वारदाते होना शुरू हो गई है। रविवार को देई थाना क्षेत्र के लाम्बाबरडा गांव से एक सूने मकान से नकदी व जेवरात चोरी हो गये। वही कस्बे मे शनिवार रात्रि को अस्पताल परिसर से एक मोटरसाईकिल चोरी हो गई। देई निवासी सत्यनारायण शर्मा शनिवार रात्रि करीब आठ बजे के लगभग अपनी मोटरसाईकिल को अस्पताल परिसर मे खडी कर के अंदर गये थे। कुछ समय बाद लोटने पर ही परिसर से मोटरसाईकिल चोरी हो गई। आसपास तलाश करने के बावजूद कही पर भी मोटरसाईकिल नही मिली। रात्रि को देई थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि २१ फरवरी को भी अस्पताल परिसर से देवरियां निवासी महावीर मीणा की मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी। दिनदहाडे लाखो का माल चुराया देई थाना क्षेत्र के लाम्बाबरडा निवासी जगदीश पुत्र हरदेव माली व उसके भाई मदनलाल के सूने मकान से रविवार दोपहर को रूपये व गहने चोरी हो गए। दोनो भाई एक ही मकान मे अलग अलग रहते थे। जानकारी के अनुसार रविवार को सभी परिवार वाले कमरो के ताले लगाकर खेत पर सरसों काटने चले गए थे। दोपहर दो बजे के करीब जगदीश का लडका गौरूलाल अध्यापक घर पर आया तो देखा कि दोनो कमरो के ताले टूटे हुए है। तब परिवार वालो को फोन किया तब परिवार वाले घर पर आये दोनो भाईयो के कमरे मे सामान बिखरे हुए थे। जगदीश के एक बडे एक छोटे व बखारी का ताला टूटा हुआ था। जगदीश के एक लाख नकद, सोने की खण्टी,एक सोने का तायत,दो मंगलसूत्र,दो कनकती आधा किलो की,दो जोडी टनका,मदन के ३९ हजार रूपये नकद,एक मंगलसूत्र ,दो जोडी चांदी की फोलरियां एक मोबाइल अज्ञात चोर चुराकर ले गये। चोरो ने मकान से अनुमानित चार लाख रूपये का माल उडाया । जिसकी की देई पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। देई थाने मे धीरे धीरे चोरियो के ग्राफ मे बढोतरी हो रही है। इसके चलते अब लोगो का दिन का चेन व रात की नींद गायब हो गई है। अकेले देई कस्बे मे पिछले १८ दिनो मे एक दर्जन चोरी की वारदाते हो चुकी है। जिनमे चोरो ने लाखो रूपये के माल पर हाथ साफ किया है। लोगो ने पुलिस प्रशासन से चोरी की वारदाते रोकने की मांग की है। लोगो मे अब अपने माल की हिफाजत की चिंता सताने लगी है।