दुकान मे तोड़फोड़ से गुस्साए ग्रामीणो ने किया थाने का घेराव
बूंदी। देई कस्बे के सुभाष चोराहे पर गुरूवार रात्रि को एक मिष्ठान भंडार की दुकान पर तोडफोड के बाद आक्रोशित ग्रामीणो द्वारा देई थाने का घेर...
जानकारी के अनुसार शाम साढे सात बजे के करीब शराब के नशे मे धुत होकर हरिमोहन बेरवा व नंदलाल कीर ने जोधपुर मिष्ठान भंडार पर से नमकीन खरीदी दुकानदार द्वारा पेसे मांगने पर दूकानदार से गाली गलोच व धमकाकर मारपीट की। हरिमोहन व नंदलाल ने दुकान मे तोडफोड कर कांच कांउटर को तोड दिया, जिससे उसमे रखी सारी मिठाईयां खराब हो गई।
इस पर मिष्ठान भंडार पर कार्य करने वाले स्वर्णराम जाट व सुखदेव जाट ने थाने मे जाकर सूचना दी। दुकानदार के अनुसार उसको करीब पचास हजार रूपये का नुकसान हो गया। इसके बाद मोके पर ग्रामीणो की भीड जमा हो गई। कस्बे मे घटना के घटित होने से लोगो मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया। सुभाष चोराहे से लोगो की भीड जुलुस के रूप रात्रि दस बजे के करीब ग्रामीणो की भीड देई थाने पर पहुंच गई व थानाधिकारी ऊधम सिंह से आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग ।
पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नही होने पर आक्रोशित ग्रामीणो ने देई थाने का घेराव कर दिया। पुलिस द्वारा थाने के सामने जमा भीड को तितर बितर कर भगाया। पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट पर बिछूलंक्या निवासी हरिमोहन बेरवा व देई निवासी नंदलाल कीर के खिलाफ मामला दर्ज किया। हरिमोहन बेरवा के खिलाफ पूर्व मे भी लडाई झगडे के मामले दर्ज है। देई थानाधिकारी ऊधमसिंह ने बताया कि आरोपियो को शुक्रवार को नैनवां न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उनको न्याायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।