आमजन से रूबरू हुई जिला कलक्टर
बून्दी । (हनुमान गौड) बून्दी पंचायत समिति के गरड़दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर आंनदी ग्राम...
जिला कलक्टर ने चैपाल में आए ग्रामीणजनों की अर्जियां ली, प्रत्येक महिला एवं पुरूष से उनकी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। ग्रामवासियों ने ट्रांसफार्मर स्वयं के द्वारा खरीदनें की शिकायत करने पर विद्युत विभाग के अभियंता से इस संबध में जानकारी ली। कवेडिया गांव के कई घरों में बरसात के दिनों में करंट आने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये। बिजली के बिल अधिक आने पर ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर के सामने बिजली के मीटरों को बदलने की बात कही। विद्युत संबंधित शिकायत के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने टोल फ्री नम्बर 18001806512 पर संपर्क करने के लिए ग्रामवासियों को कहा।
ग्रामवासियों ने गरडदा की ढाणी के प्रबोधक अशोक कुमार मीणा के द्वारा बच्चों को पढानें में रूचि नहीं लेने की शिकायत की जिस पर जिला कलक्टर ने अध्यापक को पढानें में रूचि लेने के सख्त निर्देश दिए। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को इस सम्बन्ध ठीक प्रकार से जांच करने के लिए कहा। गांव में पशु चिकित्सक को दो दिन से अधिक गांव में सेवाएं देने के लिए ग्रामवासियों ने आग्रह किया जिस पर जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को पशु चिकित्सक की सेवाएं बढानें के निर्देश दिए। ग्रामीण बस सेवा के ड्राईवर द्वारा यांत्रियों से अभ्रदता करने की शिकायत भी ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर से की। चैपाल में हैण्डपंप खराब होने, उपस्वास्थ्य केन्द्र गरडदा में एएनएम लगाने, राशन कार्ड बनवाने, गरडदा से डाबी रोड बनवाने, अतिक्रमण हटवाने का आग्रह ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर से किया।
रात्रि चैपाल में ग्राम पंचायत सरपंच बद्रीलाल, एसडीओ जितेन्द्र सिंह नरूका, बीडीओ अनिता मीणा, तहसीलदार महाराज सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
आगंनबाडी केन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया:- चैपाल कार्यक्रम में जाने से पहले जिला कलक्टर आनंदी ने गरडदा ग्राम के आगंनबाडी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। आगंनबाडी केन्द्र में उन्होनें ग्रामीण महिलाओं से ममता कार्ड के संबंध में जानकारी ली। आशा सहयोगिनियों को जो डायरी दी गई है उसका उपयोग वह ठीक प्रकार से कर रही है, इस संबंध में जानकारी ली। बच्चों को आगंनबाडी केन्द्र में भेजने तथा वहां पर बच्चों की पढाई के संबंध में भी उन्होनें जानकारी ली। जिला कलक्टर ने गरडदा उप स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा दवाईयों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने लेबर रूम की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष प्रकट किया।