बैल ने चबा डाला बारूद से बना हथगोला, और फिर ...
ब्यावर। रायपुर थाना थानांतर्गत लिलाम्बा गांव में एक बैल ने खेत में घास खाते वक्त बारूद से बने हथगोले को चबा लिया, जिससे उसमे विस्फोट हो ...
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बैल का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद एक ट्रक में डालकर नागोर कृष्णा गोपाल गौ चिकित्सालय भेजा।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार खेत में फसल की रखवाली एवं जंगली जानवरों से बचाव के लिये बारूद के हथगोले बनाकर रखे गये थे, जिसे किसी पशु द्वारा चबा लेने पर जोर से विस्फोट होता है और उसकी मौके मौत हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया की इसका प्रयोग पूर्व में लिलाम्बा में भी किया गया था।
गौ सेवक राजेन्द्र पालड़ीया व मदनलाल कुमावत ने बताया कि इस मामले को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेने के लिये रायपुर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौपकर इसका प्रयोग करने पर रोक लगाने व इसे बनाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।