स्वाधीनता दिवस की तैयारियां समय पर पूरी करें : पी.के. गोयल
अजमेर। प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने आगामी 15 अगस्त पर अजमेर में मनाए जाने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने के...
प्रमुख शासन सचिव गोयल की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें स्वाधीनता दिवस समारोह की जिम्मेदारियों को योजना अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना भी उपस्थित थे।
गोयल ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा करवाए जाने वाले स्थानों के बारे में चर्चा की। महाराणा प्रताप स्मारक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण तथा लैजर शो का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा करवाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस लैजर शो में मेवाड़, अजमेर के इतिहास की झलक दिखायी जाएगी और अजमेर जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी।
स्वाधीनता दिवस समारोह की परेड में 14 बटालियन तथा 4 बैण्ड वादक दलों के बारे में चर्चा की गई। इस समारोह में हाड़ीरानी बटालियन, आरएसी द्वितीय बटालियन, हरियाणा पुलिस, जीआरपी, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, कारागार, बोर्डर होमगार्ड, एनसीसी, सैनिक स्कूल सहित अजमेर शहर के विद्यालयों को परैड का गौरव प्राप्त होगा। मुख्य समारोह में जिला पुलिस, आर्मी तथा विद्यालयों के बैण्ड भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जीएलओ ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली के कोरियोग्राफर भानु भारती की सेवाएं ली जाएगी। इसी दिन आनासागर की बारादरी में एटहोम का आयोजन किया जाएगा।
विभिन्न स्थानों का लिया जायजा
प्रमुख शासन सचिव गोयल ने पटेल स्टेडियम, बारहदरी तथा जीएलओ ग्राउंड सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप बल्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।