फिर बढ़ा राजस्थान रोडवेज की बसों में किराया
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/rajasthan-roadways-buses-to-raise-fares.html
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पहले से अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी, क्योंकि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज की सभी बसों में यात्री भाड़े में 5 से 7 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। रोजवेज की साधारण, एक्सप्रेस एवं नॉन एसी सेमीडीलक्स बसों के किराये में वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ किया 31 अगस्त की मध्य रात्रि से लागू होगा।
साथ ही अब लग्जरी एवं सुपर लग्जरी बसों में 5 रुपए, एसी बसों में 4 रुपए, डीलक्स, सेमी डीलक्स, गांधीरथ स्लीपर (नॉन एसी) में 3 रुपए तथा एक्सप्रेस बसों में 2 रुपए प्रति टिकिट आईटी शुल्क लिया जाएगा। साधारण/उपनगरीय एवं ग्रामीण बसों, एक्सप्रेस बसों में 50 किमी तक तथा अतरराज्यीय क्षेत्र में आईटी शुल्क लागू नही होगा।
यात्री भाड़े में की गई बढ़ोतरी के बाद अब रोडवेज की ओर से साधारण बसों में 70 पैसे प्रति किमी की जगह पर 75 पैसे, एक्सप्रेस बसों में 75 पैसे की जगह 80 पैसे और सेमी डीलक्स (नॉन एसी)बसों में 83 पैसे प्रति किमी की जगह पर 90 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब से किराया लिया जाएगा।
साथ ही अब लग्जरी एवं सुपर लग्जरी बसों में 5 रुपए, एसी बसों में 4 रुपए, डीलक्स, सेमी डीलक्स, गांधीरथ स्लीपर (नॉन एसी) में 3 रुपए तथा एक्सप्रेस बसों में 2 रुपए प्रति टिकिट आईटी शुल्क लिया जाएगा। साधारण/उपनगरीय एवं ग्रामीण बसों, एक्सप्रेस बसों में 50 किमी तक तथा अतरराज्यीय क्षेत्र में आईटी शुल्क लागू नही होगा।
यात्री भाड़े में की गई बढ़ोतरी के बाद अब रोडवेज की ओर से साधारण बसों में 70 पैसे प्रति किमी की जगह पर 75 पैसे, एक्सप्रेस बसों में 75 पैसे की जगह 80 पैसे और सेमी डीलक्स (नॉन एसी)बसों में 83 पैसे प्रति किमी की जगह पर 90 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब से किराया लिया जाएगा।