रसूखदारों को छोड़ गरीबों पर दिखाया दमखम

Jaipur Nagar Nigam, Nagar Nigam Jaipur, JNN jaipur, जयपुर, मानसरोवर, नगर निगम जयपुर
जयपुर। मानसरोवर में नगर निगम की कार्रवाई के दौरान विनायक पथ पर रसूखदारों के अवैध निर्माण को छोड़कर गरीबों को उजाडऩे में अपना दमखम दिखाया।

मानसरोवर में मोती पथ सहित मध्यम मार्ग पर सड़क किनारे तक प्रभावशाली लोगों के निर्माणों को छोड़कर विनायक पथ पर गमले वाले को ना सिर्फ हटाया गया बल्कि उनके सामान को तहस-नहस कर दिया गया। इससे उस परिवार के भूखों मरने की नौबत आ गई।

राजस्थान कच्ची बस्ती फैडेरशन के अध्यक्ष विजय बहादुर गौड़ ने इसका विरोध करते हुए कार्रवाई को एक तरफा बताया है और बताया कि इस संबंध में जोन उपायुक्त, पुलिस थाना और क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर उजाडऩे से पहले पीडि़त परिवार को अस्थायी जगह उपलब्ध करवाने की मांग की थी, लेकिन नगर निगम ने कुछ लोगों के प्रभाव में यहां पर जबरन कार्रवाई की गई।

इस तरह की भेदभावपूर्ण कार्रवाई किया जाना न्यायसंगत नहीं है, अत: फैडेरेशन के द्वारा इस तरह की कार्रवाई के विरोध में आवाज उठाई जाएगी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7588549719909336184
item