आम रास्ते पर अपना भूखण्ड बताकर रुकवाया पाईप लाईन बिछाने का काम
गौरतलब है कि इस रास्ते से 25 वर्षो से आवागमन हो रहा है। साथ ही वार्ड में नगर परिषद द्वारा दिए गए पट्टों में भी उस स्थान को जहां कुछ लोगों ने अपना भूखण्ड होना बताया है, उस स्थान पर आम रास्ता बताया गया है। विवाद की जानकारी मिलने पर नगर परिषद के सभापति रतनलाल खत्री व अधिशाषी अभियंता अशोक जांगिड़ मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की।
रास्ते पर भूखण्ड होने का दावा करने वाले लोगों से जब सभापति ने दस्तावेज मंगवाये तो वे कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाये। वहीं भूखण्ड होने का दावा करने वाले लोगों को दस्तावेज पेश करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
गौरतलब है कि इस सरकारी आम रास्ते में कुछ लोगों द्वारा अडंगा लगाने से अटके विकास कार्यों में बाधा ड़ालने को लेकर वार्ड संख्या 31 में कुछ दिनों पूर्व भी विवाद हुआ था, जिसको लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया था। इसी मामले को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के सभापति रतनलाल खत्री व अधिशाषी अभियंता नगर परिषद अशोक जांगिड़ ने मौका देखा और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की।
मीडिया कर्मियों से कैमरा छिनने की कोशिश :
आम रास्ते की जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखने वाले भूमाफियाओं द्वारा आम रास्ते की जमीन पर पानी की पाईप लाईन बिछाने का काम रूकवाने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी भूमाफिया मारपीट करने पर उतारू हो गये और कैमरा छीनने की कोशिश की गई। वहीं मौके पर पहुंचे नगर परिषद के अधिकारी मूकदर्शक बने नजर आये। इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बदसलुकी की गई, जिसकी स्थानीय बालोतरा थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है।