बीकानेर संभागीय समिति की बैठक आयोजित
11 वां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी को बालोतरा। खेड़ रोड हनुमान नाड़ी में बीकानेर संभागीय समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अध्य...
बालोतरा। खेड़ रोड हनुमान नाड़ी में बीकानेर संभागीय समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अध्यक्ष मालचंद मालू की अध्यक्षता में रखी गई। समिति के पूर्व अध्यक्ष व प्रवक्ता संपतमल नाहटा ने बताया कि बैठक में बीकानेर संभाग का 11 वां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन ५ जनवरी २०१४ को धूमधाम से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान रामकिशन करनानी, लक्ष्मीयत संचेती, कमल कूवाड़, महावीर गुरा मौजूद थे। मंत्री पूनमचंद लोढ़ा ने गत बैठक की कार्रवाई पढक़र सुनाई तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।