लोकतंत्र में युवाओं की अहम भूमिका : राजपुरोहित
एबीवीपी ने लोगों को जागरूक कर किया मतदाता पंजीयन बालोतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा में रविवार शहर के डाक बंगले के आगे स्टॉल ...
बालोतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा में रविवार शहर के डाक बंगले के आगे स्टॉल लगाकर युवाओं को लोकतंत्र की महत्वता तथा मतदाता पंजीयन करवाने को प्रेरित किया। नगरमंत्री रविंद्रसिंह राजगुरू ने बताया कि जिला सहसंयोजक भवानीसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आज जनता के मतदान तथा मतदाता पंजीयन के प्रति जागरूक कर उन्हें वोटर कार्ड बनवाने को प्रेरित किया। स्टॉल में शहर के युवाओं व महिलाओं तथा बुजूर्गों ने अधिक मात्रा में अपना पंजीयन करवाकर लोकतंत्र के मजबूती में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में संगठन मंत्री भोजराजसिंह, एमबीआर छात्र संघ अध्यक्ष नेमीचंद मेघवाल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सवाईसिंह हेंगडे, पूर्व जिला सह संयोजक भैरूलाल बौराणा, सुरेश दर्जी, रितिक पंचारिया, मूरलीमनोहर मूंगड़़ा, नगर कोषाध्यक्ष श्रवण सोलंकी, नगर सह मंत्री महेंद्र गौड़, संजय माहेश्वरी, सुरेश मेघवाल, रमेश, रिजन कॉलेज अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह मूंगड़ा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ वोटर कार्ड बनवाने तथा पंजीयन में आम लोगों की मदद की।