शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही चौपट

Govt School Sankad Sanchor, Sankad school, Sanchor, शिक्षकों के अभाव, विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़
सांचौर। उपखंण्ड मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ मेें 715 विद्यार्थी अध्ययनरत है और इस विद्यालय में शिक्षकों के कुल 26 पद स्वीकृत है, जिनमे से 13 पद रिक्त है। जानकारी के अनुसार आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ में 26 पदों की स्वीकृति है, जिसमें 13 पद कार्मिक कार्यरत है और 13 पद रिक्त पड़े हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढाई चौपट हो रही है।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ में 2014-15 में दसवी बोर्ड में दिनेश कुमार ने जिला मेरिट में स्थान प्राप्त किया था, लेकिन हकीकत देखा जाये तो इस विद्यालय में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, लेकिन विद्यालय के परिणाम पर नजर डालें तो 10वीं बोर्ड का 98 प्रतिशत व बाहरवी बोर्ड का 96 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। 

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ में 26 पदों की स्वीकृत है, जिसमें 13 पदों पर कार्मिक कार्यरत है, जिसमें प्रधानाचार्य 1, व्याख्याता 3, सेकड ग्रेड अध्यापक 6,  तृतीय श्रेणी अध्यापक 8, शारीरिक शिक्षक 1, एलडीसी 2, यूडीसी 1, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 3 सहित पद स्वीकृत हैं। जबकि प्रधानाचार्य 1, 2 व्याख्यता, 1 वरिष्ठ अध्यापक, 4 तृतीय श्रेणी अध्यापक, शारीरिक शिक्षक 1, एलडीसी 2, यूडीसी 1, चतुर्थ श्रेणी 3 कर्मचारी सहित पद रिक्त है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 9180130114567193648
item