जैसलमेर मे बम की सूचना से मचा हड़कम्प!

Bomb in Jaisalmer, Jaisalmer News, rajasthan news in hindi, जैसलमेर मे बम, जैसलमेर, बम की सूचना से हड़कम्प
जैसलमेर। जैसलमेर शहर के गड़ीसर चौराहे पर फैली बम की अफवाह को लेकर शहर में हड़कम्प मच गया और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भरी पुलिस जाब्ते को लेकर इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फ़ैल गई और हड़कंप का माहौल हो गया। इस दौरान लोग अपने परिचितों एवं रिश्तेदारों को ढूंढते नजर आये और लोग भयभीत दिखाई दे रहे थे। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और  एम्बुलेन्स नजर आ रहे थे तथा मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के आला-अधिकारी तैनात थे।

दरअसल, जैसलमेर शहर के गड़ीसर चौराहे पर आंतरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया था। बम की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिनमें पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र दवे, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा शामिल थे।

मॉक ड्रिल में सीआईडी की बम डिस्पोजल टीम भी बम को डिस्फ्यूज करने के लिए पहुंच गई एवं उन्होंने पहले गडीसर गेट में यंत्र के माध्यम से बम के बारे में सर्च किया तो वहां रखा गया नकली बम बरामद कर लिया गया। इसके बाद टीम ने बम को अधिकारियों के समक्ष डिस्फ्यूज किया गया।

शहर में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए किए गए मौक ड्रिल को लेकर एकबारगी शहर में दहशत एवं अफरातफरी का फ़ैल गई थी और लोगों में बम की खबर से हड़कम्प मचा हुआ नजर आया। बाद में जब वहां बम नहीं होने और मॉक ड्रिल किए जाने की जानकारी मिली तो लोगों ने राहत की सांस ली।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5818630091547625384
item