हास्य कवियों ने गुदगुदाया तो वीर रस ने भरा जोश

बालोतरा/जसोल जसोल का एनएस वोहरा स्कूल प्रांगण। समय रात 9.30 बजे। लोगों के टकटकी लगाए सम्मेलन में पहुंचने वाले राष्ट्रीय ख्यातिप्र...



बालोतरा/जसोल
जसोल का एनएस वोहरा स्कूल प्रांगण। समय रात 9.30 बजे। लोगों के टकटकी लगाए सम्मेलन में पहुंचने वाले राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवियों को सुनने का इंतजार। सलीके से सजा मंच और एक-एक कर पहुंचने लगे कवि। सबसे पहले पहुंची शृंगार रस कवयित्री वेदांजलि ने मुझे कली बनाकर खुद कमल हो गया, देखो इस आवारा पागल को, कैसी गहरी नींद सो गया। सुनाना शुरू किया तो युवा पीढ़ी ने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद उन्होंने निगेड़ी नींद भी चली गई मेरी तो इन आंखों से रूठ कर और मेरी आंख भी लगी, तब जब जालिम सवेरा हो गया। कविता सुन लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट छा गई। मंच पर आए कवि बलवंत बल्लू ने ना कोई चिंता ना कोई फिकर, अब तो ह्रदय भी हाड है, बेतर रोटी दे या न दें, अपने पास तो आधारकार्ड है। कवि पार्थनवीन ने जर्दा है जर्दा है जर्दा है जर्दा, जर्दा में डूबा जर्दा नसीन है। जर्दा नसीन को में मुर्दा न कर दूं तो कैंसर मेरा नाम नहीं है। पेरोडी सुनाई तो हंसी का पिटारा खुल गया। माहौल में यकायक हास्य रस का असर दिखने लगा। इसके बाद मीठी चाय पिलाए गा कब, साथ ना कुछ भी जाएगा, चीनी से ही हार गया तो चीन से क्या लड़ पाएगा।

कवि अनिल बोहरे ने संसद के बाहर बैठे, दिखा दिए चंदा तारे, लोकपाल के सहारे, युग पुरुष बने अन्ना हजारे। मंच का संचालन कर रहे हास्य रस के कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने नई सभ्यता के आगे पुरानी संस्कृति की हार हो गई, दुल्हन तो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। यार मजे में है, दिलदार मजे में हैं, बिन ब्याह बच्चे हुए, परिवार मजे में हैं। कविता सुनाई तो ठहाकों से प्रांगण गूंज उठा। कवयित्री कविता तिवारी ने कथानक, व्याकरण समझे तो सुरभित छंद हो जाए, हमारे देश में फिर से सुखद मकरंद हो जाए। मेरे ईश्वर मेरे दाता ये कविता मांगती तुझसे, युवा पीढ़ी सम्हल करके विवेकानंद हो जाए। वीर रस के कवि अब्दुल गफ्फार ने अब देखेंगे पाक दौगला कैसे व्यवहार करे, अब देखेंगे चीन चम्मट्टा कैसे सीमा पार करे, उस दिन खुद बेशक ओबामा वीजा देने आएगा, जब दिल्ली के लाल किले पर नरेंद्र मोदी जाएगा, कविता सुनाई तो युवा पीढ़ी जोश में आ गई। इनके अलावा केसरदेव प्रजापति, मनवीर मधुर, पाŸवनाथ नवीन, अब्दुल गफ्फार ने भी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लॉयन्स क्लब जसोल की ओर से आयोजित सम्मेलन में कवियों और अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मेलन में साहित्यकार लालचंद पुनीत व खीमराज प्रदीप का शॉल व मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस दौरान आयकर अधिकारी लक्ष्मणसिंह व लॉयंस क्लब के केबिनेट सैक्रेटरी अशोक गोयल का भी सम्मान किया गया। सम्मेलन के दौरान पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी के अलावा नाकोड़ा तीर्थ चेयरमैन अमृतलाल जैन, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, भंवर भंसाली, कृष्णसिंह, सरपंच मंजूदेवी बारासा सहित कई लोग मौजूद थे। क्लब के अध्यक्ष लॉयन अशोक कुमार ढेलडिय़ा, सचिव लॉयन लूणकरण गोगड़, संयोजक लॉयन डूंगरचंद सालेचा व कालूराम संकलेचा, कार्यकर्ता मदनलाल सालेचा, मदनलाल कोठारी, त्रिलोकचंद प्रजापत, आनंद मेहता, कांतिलाल ढेलडिय़ा, पूरणमल चपलोत सहित सदस्यों ने सेवाएं दी। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

आसाराम की बढ़ेंगी मुश्किलें, शिल्पी खोल सकती है अहम राज

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में फंसने के बाद जोधपुर की जेल में हवा खा रहे आसाराम की मुश्किलों में अभी और भी इजाफा हो सकता है। आसाराम की खास राजदार महिला शिल्पी पुलिस के सामने में पूछता...

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

पोकरण। ग्राम पंचायत रामदेवरा में अतिक्रमण नहीं हटाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई गुरूवार की रात्रि को अपने निवास स्थान पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया ...

बाड़मेर में अण्‍डर ब्रिज बनाने की मांग

बाड़मेर। रेल सुधार संर्घष समिति बाड़मेर के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन भेजकर जिला कलेक्‍टर कार्यालय के सामने स्थित रेलवे लाइन पार करने के लिए अण्‍डर ब्रिज बनाने की मांग की है। समिति के ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item