पोस्टमार्टम से ठीक पहले लौट आई मुर्दे में जान

dead man live, dead come back to life, Ajab Gajab, मुर्दे में लौट आई जान, मुर्दा हुआ जिन्दा
जालौर। राजस्थान के एक गांव में हर किसी को आश्चर्यचकित कर देने वाला बड़ा हैरतअंगेज मामला सामने आया, जहां गुजरात में उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने के बाद सांचौर में पोस्‍मार्टम के लिए लाए गए एक व्‍यक्ति के शव में पोस्टमार्टम से ठीक पहले ही जान आ गई और वह उठ खड़ा हुआ।

दरअसल, जालौर जिले में सांचौर कस्बे के समीप चारणीम गांव में रहने वाला एक व्यक्ति आपसी झगड़े में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए गुजरात के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान अस्‍पताल द्वारा व्‍यक्ति के उपचार के लिए परिजनों से मोटी रकम वसूली गई और बाद में डाक्‍टरों ने उस व्यक्ति मृत घोषित कर दिया।

dead man live, dead come back to life, Ajab Gajab, मुर्दे में लौट आई जान, मुर्दा हुआ जिन्दा
इसके बाद उसके परिजन गुजरात से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जब सांचौर के राजकीय अस्पताल लेकर आए, तो उसके शव में अचानक से जान लौट आई और वह उठ खड़ा हुआ। शव को जिंदा देख डाक्‍टरों के होश उड़ गए। दरअसल, यहां के अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा की गई उसकी जांच में उस व्‍यक्ति की सांसे चल रही थी और वह जिंदा पाया गया।

इसके बाद आनन-फानन में व्यक्ति का उपचार शुरू किया गया, जिसके बाद उसकी हालत अब सामान्य है। सूचना के बाद चितलवाना थानाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। वहीं, दूसरी ओर अस्‍पताल में शव के जिंदा होने की सूचना मिलते ही चिकित्‍सालय में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

बहरहाल, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह गुजरात के डाक्‍टरों की लापरवाही थी या फिर भगवान का कोई चमत्‍कार।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 7248191316322561361
item