दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने आपात बैठक में सुझाए उपाय, 3 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/11/delhi-cm-arvind-kejriwal-takes-suggestions-on-air-pollution-in-emergency-meeting.html
बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एक दूसरे पर उंगली उठाने के बजाय हमें मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढना होगा। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने फौरी तौर पर कई प्रकार के कदम उठाए हैं।
बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों तक सभी तरह के निर्माणों पर रोक रहेगी। दिल्ली की कई सारी कॉलोनियों में बिजली के कनेक्शन इसलिए नहीं दिए जा रहे थे कि वह अवैध है, जिससे वहां डीजी सेट चलते थे। ऐसे सभी घरों को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। डीजी सेट 10 दिन के लिए बंद रखे जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा और कुछ अस्पतालों और मोबाइल टावरों को रियायत दी जाएगी।
इसी प्रकार से बदरपुर प्लांट को अगले 10 दिन के लिए बंद किया जाना तय किया गया है। बदरपुर प्लांट से प्लाई ऐश का ट्रांसपोर्टेशन बंद किया जाना और ऐश पर पानी छिड़काव किया जाएगा। सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग 10 नवंबर से शुरू होगी। पीडब्ल्यूडी की 100 मीटर से चौड़ी सड़कें हर हफ्ते वैक्यूम क्लीन होंगी। दिल्ली में पेड़ों की पत्तियों को जलाने पर भी कड़ाई से रोक रहेगी। इसके लिए एक ऐप लाकर निगरानी की जाएगी। इस प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी की सैलरी कटेगी।
जिन लैंडफिल साइट्स पर आग लगी हुई है, वहां एमसीडी को आग बुझाने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन के लिए दिल्ली के सारे स्कूल बंद किए गए हैं। हेल्थ विभाग को समय-समय पर निर्देश जारी करने को कहा गया है। दिल्ली के लोगों से अपील की गई है कि जहां तक संभव हो घर से ही काम करने की कोशिश करें। कारों एवं अन्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए शुरू की गई ऑड ईवन योजना पर भी विचार शुरू किया जाएगा और कुछ दिनों में इसकी समीक्षा की जाएगी।
Keywords : New Delhi | Air Pollution | Arvind Kejriwal | Aam Aadmi Party | Emergency Meeting | Delhi Cabinet