वसुंधरा राजे ने की नरेन्द्र मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता वसुंधरा राजे ने आज यहां गुजरात भवन में भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र...
राजे ने करीब आधे घंटे तक मोदी से चर्चा की। इस दौरान मोदी ने भी राजे को राजस्थान में भाजपा मिशन-25 सफलता के लिए बधाई दी।
गुजरात भवन के एक अधिकारी ने बताया, "राजस्थान की मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए मोदी को बधाई दी और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए।" इस दौरान पार्टी नेता दुष्यंत सिंह, नारायण लाल पचेरिया और राम नारायण दूदी भी वसुंधरा के साथ थे।
इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी अपने विश्वस्त अमित शाह, पार्टी जनरल सेक्रेटरी जे.पी. नड्डा, भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा तथा बिहार के इन्चार्ज धर्मेन्द्र प्रधान से भी मिले। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन और केबिनेट को फाइनल करने के लिए मोदी भाजपा नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकातें कर उनके साथ चर्चा कर रहे हैं।