भ्रष्टाचार के खेल का एक और नया खुलासा
बीएसएनएल के लेखाधिकारी ने जलदाय विभाग को गुमराह कर लिया पानी का कनेक्शन जयपुर (इंटरनेट डेस्क)। एक न्यूज पोर्टल इंवेस्टिगेशन मीडिया न...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/05/another-new-fraud-case-open-in-BSNL.html
बीएसएनएल के लेखाधिकारी ने जलदाय विभाग को गुमराह कर लिया पानी का कनेक्शन
जयपुर (इंटरनेट डेस्क)। एक न्यूज पोर्टल इंवेस्टिगेशन मीडिया ने बीएसएनएल के एक लेखाधिकारी के फर्जीवाड़े का एक बार फिर से नया खुलासा करते हुए बताया है कि, किस तरह से एक लेखाधिकारी ने अपने घर में पानी का कनेक्शन लेने के लिए जलदाय विभाग को गुमराह किया।
विशेष रूप से खोजी पत्रकारिता करने वाले इंवेस्टिगेशन मीडिया के अभियान 'ऑपरेशन हजरत-2' की खबर के मुताबिक बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला (पीजीएमटीडी) कार्यालय के लेखाधिकारी सत्यनारायण गुप्ता (एसएन गुप्ता) ने वर्ष 2003 में चित्रकूट, वैशाली नगर स्थित अपने घर में बिना उसकी पत्नी की सहमति से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विभाग के नगर उपखण्ड-9 (दक्षिण), सेक्टर-5 चित्रकूट से पानी का कनेक्शन लिया था जबकि, यह मकान उक्त लेखाधिकारी व उसकी पत्नी दोनों के संयुक्त नाम पर है और मकान की रजिस्टर्ड मालकिन उसकी पत्नी है। जबकि, जल कनेक्शन लेने के दौरान उसकी पत्नी की न तो कोई सहमति ली गई और न ही कोई एग्रीमेंट किया गया। इसके बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों ने नियमों को नजरअंदाज कर पानी का कनेक्शन जारी कर दिया, जो कि नियमों के खिलाफ है।
खबर में बताया गया है कि उक्त लेखाधिकारी का यह प्लॉट वर्ष 1996 में जेडीए ने उसकी पत्नी के नाम से आवंटित किया गया था। इसके बाद 17 मई 2003 को उसकी पत्नी ने मकान में अपने पति का नाम भी जोडने के संबंध में जेडीए को एक पत्र लिखा, जिसके आधार पर जेडीए ने प्लॉट में 17 जून 2003 को सत्यनारायण गुप्ता का नाम भी जोडने की प्रक्रिया शुरू कर दी और 18 जून 2003 को दोनों के नाम से संयुक्त पट्टा जारी कर दिया।
खबर के मुताबिक जेडीए की ओर से 18 जून 2003 को संयुक्त पट्टा जारी होने के तुरंत बाद उक्त लेखाधिकारी ने 25 अगस्त 2003 को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विभाग के नगर उपखण्ड-9 (दक्षिण), सेक्टर - 5 चित्रकूट में जल कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया। इसके बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत से नियमों को नजरअंदाज कर और अपनी पत्नी की सहमति के बिना ही 29 अगस्त 2003 को खाता संख्या (95F-03-128) से घर में पानी का कनेक्शन जारी करवा लिया।