जिला कलक्टर ने की जन समस्याओं की सुनवाई

बून्दी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा भ...

बून्दी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा भवन में सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिला कलक्टर आनंदी ने जन समस्याओं की सुनवाई कर मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

शिविर में प्राप्त प्रकरणों को शिविर स्थल पर ही सुगम पोर्टल पर पंजीकृत करवाकर सम्बन्धित विभागों को आॅन लाइन भेजा गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रामजीवन मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सी.) रामदयाल मीणा, सीईओ सेवाराम स्वामी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

शिविर में प्राप्त जन समस्याओं सम्बन्धी प्रकरणों में वनाधिकार अधिनियम के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, खेतों में जाने हेतु नहर में नाला बनवाने, मेन डेªन की खुदाई करवाने, ग्राम पंचायत जावटी कलां में नरेगा योजनान्तर्गत गे्रवल सड़क निर्माण कार्य चालू करवाने, माइनर का आउट लेट यथावत रखवाने, मेन रोड़ पर हो रहे गड्डो पर पेच वर्क करवाने, भू-माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को रूकवाने, खातेदारी भूमि को कब्जे से मुक्त करवाने का आग्रह जिला कलक्टर से किया गया। शिविर में गत सम्पर्क समाधान शिविर के प्रकरणों की समीक्षा भी जिला कलक्टर द्वारा की गई।

सम्पर्क समाधान शिविर के मौके पर जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई के लिए एक व्यापक कार्यक्रम ‘‘सम्पर्क समाधान’’ आरम्भ किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत जिले मे उपखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर जन सुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में प्राप्त परिवेदनाओं को सुगम पोर्टल पर दर्ज किया गया है, जिन्हें तत्काल सम्बन्धित विभागों को आन लाइन भी करवाया जा रहा है। इन प्रकरणों में सम्बन्धित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना भी सुगम पोर्टल पर ही अंकित करने की व्यवस्था की गई है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 7548779373662455403
item