कलेक्टर ने पुष्कर मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का किया दौरा
अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पुष्कर मेला क्षेत्र का दौरा किया। मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं के ब...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/11/blog-post_5.html
अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ पुष्कर मेला क्षेत्र का दौरा किया। मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। पशुपालकों के लिए मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 44 खैलियों की मरम्मत तथा साफ सफाई करके पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वार पशुओं के पीने के लिए खैलियों में कनेक्शन दिए गए है।
खैली के पास ही पाईप लाइन में नल लगाकर पेयजल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जल का अपव्यय रोकने के लिए खैली तथा पेयजल के नल पर टोटी आवश्यक रूप से लगायी जाएगी। खैलियों पर सफेद रंग करने के लिए निर्देशित किया इससे खैलियां पशुपालकों को दूर से नजर आएगी तथा पानी भी साफ रहेगा।
जिला कलेक्टर ने जांची खैलियों की सफाई
जिला कलेक्टर ने पशुओं की खैलियों की अन्दर हाथ डालकर सफाई की जांच की। खैलियों में से प्लास्टिक की थैली और बोतल निकालकर बाहर डाली। पैंदे में जमा मिट्टी को बाहर निकालकर संबधित विभाग के अधिकारियों को तुरन्त सफाई करने के निर्देश प्रदान किए।
फूड पैकेट की देखी व्यवस्थाएं
जिला कलेक्टर ने मेला क्षेत्र में स्थित जिला प्रशासन द्वारा फूड पैकेट उपलब्ध करवाने वाली दुकानों की व्यवस्थाएं देखी। इन दुकानों द्वारा तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को 30 रूपए के निर्धारित राशि में पूड़ी, सब्जी एवं तली हुई मिर्च उपलब्ध करवायी जाएगी।
मेला मैदान के चारों तरफ नहीं लगेगी दुकानें
उन्होंने कहा कि मेला मैदान के आसपास अस्थायी एवं स्थायी दुकानों को लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। अम्बेडकर सर्किल से मेला मैदान तक सड़क के दोनो ओर निर्मित अस्थायी दुकानों के अलावा कोई भी दुकान संचालित नहीं की जाएगी। स्थायी दुकानों का सामान भी बिल्डिंग लाइन से बाहर नहीं रखा जाएगा। इसी प्रकार मेला मैदान के पीछे की सड़क तथा स्टैडियम की दीवार के बीच में भी दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्य मार्ग से टेंट रहेंगे पर्याप्त दूरी पर
उन्होंने कहा कि पुष्कर के मुख्य मार्गों से दुकानों के टेंटों को पर्याप्त दूरी पर ही लगाया जाएगा। गनाहेड़ा तिराहे से सावत्री माता मन्दिर जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों और 20-20 फुट का क्षेत्र मेलार्थियों के आवागमन के लिए छोड़कर टेंट लगाए जाएंगे।
अतिक्रमण निरोधक दल रखेगा 24 घण्टे नजर
जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान पुष्कर में अतिक्रमण रोकने के लिए अतिक्रमण निरोधक दल का गठन किया जाए। इस दल में प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जाप्ता, भूनिरीक्षक, नगर पालिका के कार्मिक होंगे। दल को नगर पालिका द्वारा जीप एवं ट्रोलीयुक्त ट्रैक्टर सहित अन्य संसाधन उपलब्घ करवाए जाएंगे। यह दल 24 घण्टे पुष्कर में भ्रमण करेगा। दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को समझाईश करके सामान दुकान में रखने के लिए कहा जाएगा।
कपालेश्वर महादेव से सावित्री माता मन्दिर की सड़क का होगा पैचवर्क
उन्होंने कहा कि कपालेश्वर महादेव से सावित्री माता मन्दिर को जोड़ने वाली सड़क का पैचवर्क अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा साथ ही कपालेश्वर तिराहे के पास स्थित सार्वजनिक नल के चारों तरफ चौकी का निर्माण करके सोखता गड्डा बनाया जाएगा।
उन्होंने पुष्कर सरोवर के घाटों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन, प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ.चन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। पशुपालकों के लिए मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 44 खैलियों की मरम्मत तथा साफ सफाई करके पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वार पशुओं के पीने के लिए खैलियों में कनेक्शन दिए गए है।
खैली के पास ही पाईप लाइन में नल लगाकर पेयजल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जल का अपव्यय रोकने के लिए खैली तथा पेयजल के नल पर टोटी आवश्यक रूप से लगायी जाएगी। खैलियों पर सफेद रंग करने के लिए निर्देशित किया इससे खैलियां पशुपालकों को दूर से नजर आएगी तथा पानी भी साफ रहेगा।
जिला कलेक्टर ने जांची खैलियों की सफाई
जिला कलेक्टर ने पशुओं की खैलियों की अन्दर हाथ डालकर सफाई की जांच की। खैलियों में से प्लास्टिक की थैली और बोतल निकालकर बाहर डाली। पैंदे में जमा मिट्टी को बाहर निकालकर संबधित विभाग के अधिकारियों को तुरन्त सफाई करने के निर्देश प्रदान किए।
फूड पैकेट की देखी व्यवस्थाएं
जिला कलेक्टर ने मेला क्षेत्र में स्थित जिला प्रशासन द्वारा फूड पैकेट उपलब्ध करवाने वाली दुकानों की व्यवस्थाएं देखी। इन दुकानों द्वारा तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को 30 रूपए के निर्धारित राशि में पूड़ी, सब्जी एवं तली हुई मिर्च उपलब्ध करवायी जाएगी।
मेला मैदान के चारों तरफ नहीं लगेगी दुकानें
उन्होंने कहा कि मेला मैदान के आसपास अस्थायी एवं स्थायी दुकानों को लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। अम्बेडकर सर्किल से मेला मैदान तक सड़क के दोनो ओर निर्मित अस्थायी दुकानों के अलावा कोई भी दुकान संचालित नहीं की जाएगी। स्थायी दुकानों का सामान भी बिल्डिंग लाइन से बाहर नहीं रखा जाएगा। इसी प्रकार मेला मैदान के पीछे की सड़क तथा स्टैडियम की दीवार के बीच में भी दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्य मार्ग से टेंट रहेंगे पर्याप्त दूरी पर
उन्होंने कहा कि पुष्कर के मुख्य मार्गों से दुकानों के टेंटों को पर्याप्त दूरी पर ही लगाया जाएगा। गनाहेड़ा तिराहे से सावत्री माता मन्दिर जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों और 20-20 फुट का क्षेत्र मेलार्थियों के आवागमन के लिए छोड़कर टेंट लगाए जाएंगे।
अतिक्रमण निरोधक दल रखेगा 24 घण्टे नजर
जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान पुष्कर में अतिक्रमण रोकने के लिए अतिक्रमण निरोधक दल का गठन किया जाए। इस दल में प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जाप्ता, भूनिरीक्षक, नगर पालिका के कार्मिक होंगे। दल को नगर पालिका द्वारा जीप एवं ट्रोलीयुक्त ट्रैक्टर सहित अन्य संसाधन उपलब्घ करवाए जाएंगे। यह दल 24 घण्टे पुष्कर में भ्रमण करेगा। दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को समझाईश करके सामान दुकान में रखने के लिए कहा जाएगा।
कपालेश्वर महादेव से सावित्री माता मन्दिर की सड़क का होगा पैचवर्क
उन्होंने कहा कि कपालेश्वर महादेव से सावित्री माता मन्दिर को जोड़ने वाली सड़क का पैचवर्क अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा साथ ही कपालेश्वर तिराहे के पास स्थित सार्वजनिक नल के चारों तरफ चौकी का निर्माण करके सोखता गड्डा बनाया जाएगा।
उन्होंने पुष्कर सरोवर के घाटों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन, प्रशिक्षु आईएएस अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ.चन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे।