लोकप्रियता के मामले में अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह को भी पछाड़ा : सर्वे

Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, C-survey, Ram Gopal Yadav, Shivpal Yadav
लखनऊ। हाल ही में उत्तर प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच जहां सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में पार्टी एवं पारिवारिक कलह के जगजाहिर होने के बाद भले ही सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कद थोड़ा छोटा हुआ हो, लेकिन आमजन के बीच उनकी लोकप्रियता न सिर्फ बढ़ी है, बल्कि उन्होंने लोकप्रियता के मामले में अपने पिता मुलायम सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है।

सी-वोटर के एक नए सर्वे में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सपा के पारिवारिक झगड़े के बीच अखिलेश यादव ने लोकप्रियता के मामले में अपने पिता एवं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और चाचा एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पीछे छोड़ दिया है।

सर्वे में पता चला है किपरिवार में झगड़े के दौरान अखिलेश यादव की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। मुलायम, अखिलेश और शिवपाल यादव को लेकर सी-वोटर ने एक सर्वे सितंबर में और दूसरा अक्टूबर के मध्य में किया। सर्वे के नतीजों के मुताबिक, चाचा शिवपाल के मुकाबले अखिलेश को पसंद करने वाले लोगों की संख्या सितंबर में 77.1 प्रतिशत थी जो अक्टूबर में बढ़कर 83.1 प्रतिशत हो गई। 

यानी अखिलेश को चाहने वालों की संख्या छह फीसदी बढ़ गई। इसी तरह, पिता मुलायम की तुलना में भी अखिलेश अधिक लोकप्रिय नजर आते हैं। दोनों की लोकप्रियता की तुलना वाले सवाल में भी अखिलेश को इस बार 76 जबकि पिछले महीने 67 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। मुलायम के प्रति पिछली दफा 19, जबकि इस दफा 15 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया।

अखिलेश सपा के पारंपरिक वोटरों की सीमा भी लांघते दिख रहे हैं। मुलायम से तुलना की बात रखे जाने पर भी 55 साल से ज्यादा उम्र वाले 70 फीसद लोग अखिलेश को पसंद करते हैं। 

सर्वेक्षण जिन लोगों के बीच किया गया, उनमें से 68 फीसद लोगों का मानना है कि अखिलेश पार्टी को गुंडा छवि से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। 63.2 प्रतिशत लोगों का यह भी मानना है कि अखिलेश को उनलोगों को पार्टी में शामिल नहीं करने देना चाहिए जो आपराधिक छवि के हैं।

हालांकि, इस बीच सबकी नजर तीन नवंबर से शुरू होने वाली अखिलेश की रथयात्रा पर है। खबरों के मुताबिक, दोनों खेमों की खींचतान के बीच अखिलेश की रथयात्रा के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है और अब ये रथयात्रा एक दिन की ही होगी। यानी इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अखिलेश पांच तारीख को लखनऊ में पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे।लेश पांच तारीख को लखनऊ में पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 724196208098876567
item