जगन्नाथ मंदिर के लेख पर एयर इंडिया ने मांगी माफी

Air India, Flights, Jagannath Temple, Air India Article, Delicious Air India, Air India Apologies
भुवनेश्वर। सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भगवन जगन्नाथ मंदिर के बारे में एक गलत लेख के लिए शनिवार को माफी मांग ली। लेख में कहा गया था कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में मांसाहारी व्यंजन परोसे गए थे। एयर इंडिया की मासिक पत्रिका 'शुभ यात्रा' के एक लेख में यह गलत सूचना प्रकाशित हुई थी। इस लेख का शीर्षक 'डिवोशन कैन बी डिलिसियस' था।

एयर इंडिया ने ट्वीट किया है, "एयर इंडिया गलती के लिए माफी मांगता है। हम लोगों का इरादा भावनाओं को आहत करने का नहीं था। पत्रिका 'शुभ यात्रा' की प्रतियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं।" विभिन्न संगठनों और ओडिशा की जनता ने लेख को लेकर एयर इंडिया की आलोचना की थी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इस मुद्दे को सख्ती के साथ उचित प्राधिकार के समक्ष उठाएंगे।" गौरतलब है कि जगन्नाथ सेना के सदस्यों ने इस रिपोर्ट के विरोध में श्री मंदिर के सामने प्रदर्शन किया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 624567740115504014
item