जयपुर मेट्रो के सीएमडी अश्विनी भगत होंगे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Jaipur, Rajasthan, Ashwini Bhagat, JMRC, Jaipur Metro Rail Corporation, Chief Electoral Officer
जयपुर। राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में जयपुर मेट्रो के सीएमडी अश्विनी भगत के नाम पर चुनाव आयोग ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार जयपुर मेट्रो के सीएमडी अश्विनी भगत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। चुनाव आयोग ने भगत के नाम को मंजूरी देकर राज्य सरकार के पास सूचना भेज दी है।

भगत के नाम को मंजूरी दिए जाने की चुनाव आयोग द्वारा दी गई सूचना का पत्र राज्य निर्वाचन विभाग के पास आ गया है और अब जल्द ही कार्मिक विभाग भगत की नियुक्ति के आदेश जारी करेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए तीन नामों का पैनल भेजा था। पैनल में अश्विनी भगत के अलावा आर. वेंकटेश्वरन और सुबीर कुमार के नाम थे। आयोग ने भगत के नाम पर मुहर लगाई है। गोविंद शर्मा के रिटायर होने के बाद कई महीनों से इस पर पूर्णकालिक नियुक्ति नहीं हुई थी।

उल्लेखनीय है कि अश्विनी भगत 1995 बैच के आईएस अफसर हैं। भगत को इसी साल 4 फरवरी को जयपुर मेट्रो के सीएमडी पद पर लगाया था, इससे पहले वे पशुपालन विभाग के सचिव थे। भगत संस्कृत शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव रह चुके हैं। कोटा, टोंक, अजमेर और सीकर के कलेक्टर रह चुके हैं। कोटा के संभागीय आयुक्त रहने के साथ कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8380147482895996411
item