अव्यवस्थाओं से कराह रहा विश्वविख्यात ख्वाजा नगरी अजमेर का दरगाह बाजार

Ajmer, Rajasthan, Ajmer Dargah, Khwaja Gareeb Nawaj, Ajmer Sharif, Dargah Bazar Ajmer, Ajmer Nagar Nigam, Pushkar Fair
अजमेर (विजय हंसराजानी)। ख्वाजा नगरी के नाम से दुनियाभर में विख्यात अजमेर शहर अपने आप में एक ओर जहां शानदार विरासत समेटे हुए हैं, जिसके चलते ही आज अजमेर शहर दुनियाभर के कौने-कौने से आने वाले पर्यटकों और जायरीनों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके दरगाह बाजार में हमेशा ही ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वाले पर्यटकों और जायरीनों की भीड़ लगी रहती है और जब मौका उर्स या फिर किसी और उत्सव का हो तो यहां लोगों की तादाद कई गुना बढ़ जाती है।

इन सबके चलते दुविधा यह है कि, ख्वाजा की बारगाह में सर झुकाकर दुआएं मागने के लिए आने वाले देशी-विदेशी जायरीन और पर्यटक दरगाह बाजार में घुसने के साथ ही यहां फैली अव्यवस्थाओं के आलम को देखकर अपने नाक-मुंह सिकोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। यहां पर अक्सर रहने वाली जायरीनों और पर्यटकों की भीड़ के बीच एक ओर जहां बेतरतीब वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है।

वहीं दूसरी ओर बीच रास्ते में खड़े ठेलों, थ्री—व्हीलर, रिक्शा और गंदगी तथा आवारा जानवरों का मजमा इन अव्यवस्थाओं में और भी इजाफा करता है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों के साथ शहर के बारे में जो सन्देश जाता है, उसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं।

दरगाह बाजार में प्रवेश करने का मुख्य द्वार देहली गेट है, जिसे पार करने के साथ ही दरगाह बाजार शुरू हो जाता है। देहली गेट का आलम यह है कि यहां से महज कुछ ही क़दमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थित है और देहली गेट पुलिस चौकी के पास ही ठेले ऑटो रिक्शा भीच रोड पर अतिक्रमण कर खड़े रहते पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती। इनकी वजह से कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जब ठेले वालों को दुकानदार हटने के लिए कहते हैं तो ठेले वाले लड़ाई-झगड़े पर उतार आते हैं। पुलिस को काफी बार इसकी शिकायत भी जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।

गौरतलब है कि यह वही रास्ता है जो सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह तक जाता है। पुष्कर मेला शुरू होने के साथ ही दरगाह में भी पर्यटकों और जायरीनों की तादाद में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। उस पर हर माह की छठी को दरगाह में आने वाले जायरीनों की तादाद में भी इजाफा हो जाता है। ऐसे में यह भली-भांति समझा जा सकता है कि यहां आने वाले पर्यटक और जायरीन शहर के बारे के अपने साथ क्या सोच लेकर जाएंगे।


गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्थानीय प्रशासन और निगम प्रशासन को इस समस्या के बारे में कई बार चेताया जा चुका है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से यह समस्या दिन—ब—दिन गहराने लगी है। ऐसे में अजमेर दरगाह में आने वाले जायरीनों के साथ ही दरगाह बाजार से गुजरने वाले शहर के लोगों और स्थानीय दुकानदारों को भी कई प्रकार की समस्याओं को झेलने पर वि​वश होना पड़ रहा है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

डेंगू ने पसारे पांव, मरीजों की बढ़ी तादाद

राजकीय अस्पताल के वार्ड में लगाए अतिरिक्त बेड, फिर भी खाली नहीं जगह बालोतरा (भगाराम पंवार)। उपखड़ क्षेत्र में बे-मौसम बारिश के कारण व मच्छरों की बढ़ती तादाद से अस्पताल में बढ़ते उल्टी-दस्त, बुखा...

आसाराम की बढ़ेंगी मुश्किलें, शिल्पी खोल सकती है अहम राज

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में फंसने के बाद जोधपुर की जेल में हवा खा रहे आसाराम की मुश्किलों में अभी और भी इजाफा हो सकता है। आसाराम की खास राजदार महिला शिल्पी पुलिस के सामने में पूछता...

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

पोकरण। ग्राम पंचायत रामदेवरा में अतिक्रमण नहीं हटाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पोकरण तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई गुरूवार की रात्रि को अपने निवास स्थान पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item