बून्दी एवं हस्तशिल्प उद्योग मेला 12 जनवरी से होगा आरम्भ
बून्दी। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा अगले सप्ताह 12 जनवरी से आयोजित किये जाने वाले बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले की तैयारियाॅं अन्तिम चरण...
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक जी.एस. त्रिवेदी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मेले मे दस्तकार, हस्तशिल्प, लघु उद्यमी, खादी संस्थाऐं, तकनीकी शैक्षणिक संस्थान व प्रदर्शन करने वाली सहकारी संस्थाएं भाग ले सकेगी, जिनसे छः हजार रूपये तथा व्यापारिक, वृह्द एवं मध्यम उद्योग संस्थानों से सात हजार रूपये प्रति स्टाल किराया लिया जावेगा।
मेले मे हथियार संबंधी सामानों जैसे ढाल, तलवार, 6 इंच से अधिक फल वाला चाकू एवं फरसा इत्यादि के प्रदर्शन एवं विक्रय पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेले मे भाग लेने के इच्छुक दस्तकार, उद्यमी, व्यापारिक संस्थान किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र, बून्दी से सम्पर्क कर सकते हैं।