अजमेर में निकाय चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर

Voting, Nikay Chunav, Ajmer News, Rajasthan News in Hindi, अजमेर, निकाय चुनाव, अजमेर में निकाय चुनाव, Dr Arushi Malik, जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त रामलुभाया द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि अजमेर जिले में पांच स्थानों में हो रहे  निकाय चुनावों के लिए सभी प्रकार की तैयारियां युद्ध स्तर से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना कराना पूरी तरह से सुनिश्चित किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और मतदाताओं के भयमुक्त होकर मतदान करने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका सरवाड़, केकड़ी व बिजयनगर में 17 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

एक अगस्त से शुरू होने वाले नामांकन पत्र भरने के लिए विभिन्न रिटर्निग अधिकारी लगाए गए हैं। अजमेर नगर निगम  के लिए सात सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए उपखण्ड अधिकारी अजमेर को प्रभारी अधिकारी लगाकर दो दल गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एवं आदर्श आचार संहिता की पालना करने के लिए स्पष्ट बताया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रिवेटिव एक्शन के बारे में जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं  अतिरिक्त कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह, उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा भी मौजूद थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6214508411398285512
item