जरूरत मंदो को मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ , वर्मा

बून्दी । परिवहन राज्य मंत्री बाबू लाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याकारी योजनाओं का लाभ आमजन एवं जरूरत मंदों को दिल...

बून्दी । परिवहन राज्य मंत्री बाबू लाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याकारी योजनाओं का लाभ आमजन एवं जरूरत मंदों को दिलवाकर महत्वपूर्णं भूमिका निभाएं। वर्मा मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में वर्तमान सरकार के 13 दिसम्बर को 1 वर्ष पूर्णं होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। परिवहन राज्य मंत्री ने उपस्थित समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे आवंटित विभागीय कार्यो को समय पर पूर्ण कर आमजन को लाभान्वित करें।

 केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लागू नीतियों का लाभ अब आमजन को मिलने लगा है। ग्राम पंचायत स्तर पर गांवो के सर्वांगीण विकास की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले तथा एन. ओ. सी. के लिए कोई भी कार्य बकाया न रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली के माध्यम से आम आदमी को राहत प्रदान करें। सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें । बून्दी जिले को विकास के पथ पर बढाने का प्रयास करें। जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार अपने क्षेत्र में ठीक प्रकार से करें। परिवहन राज्य मंत्री वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो का इसी माह लोकापर्ण एवं उद्घाटन किये जायेंगे।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता  भोलेनाथ दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014-15 में पेयजल के लिए 43 नवीन योजनाऐं स्वीकृत हुई जिसमें से 41 योजनाओं के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं साथ ही 48 राजकीय विद्यालयों में नये हैण्डपंप एवं नलकूप की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके विरूद्ध 40 विद्यालयों में हैण्डपंप और नलकूप प्रारम्भ एवं शेष में कार्य प्रगति पर हैं। शहरी जल योजना इन्द्रगढ़ एवं हिण्डोली की प्रगति पर भी जानकारी दी। राज्य स्तर पर पुनर्गठित देई पेयजल योजना राज्य स्तर पर विचाराधीन हैं। चाकण बांध परियोजना के लिए प्रस्तावित 51 ग्राम, ढाणियों एवं दो शहरी-क्षैत्र के लिए विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की जा चुकी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबरीश मेहता ने बताया कि, नरेगा प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जारी रैकिंग में बून्दी जिला राज्य मंे 6 वें ़स्थान पर है। इन्दिरा आवास योजना रेगुलर में 286 लाभार्थियों का लक्ष्यों के विरुद्व 282 लाभार्थियों की प्रथम किश्त की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। मेहता ने बताया कि गुरु गोलवलकर जन भागीदारी योजनान्तर्गत 33 कार्योें में से वर्ष 2014-15 में 19 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है। तथा 10 कार्य प्रगतिरत है। एवं चार कार्य अप्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि 38 आंगनबाडी केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु 171 लाख रु. का आबंटन किया गया है। जिसमें से 50 प्रतिशत राशि 85-50 लाख रु. प्राप्त हो गये है।

परिवहन राज्य मंत्री ने चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ से जिले की चिकित्सा व्यवस्था एवं रिक्त पदों की जानकारी ली। जिला रसद अधिकारी को कार्य में गुणवत्ता देने के लिए कहा। उन्होंने जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों को डी.पी.सी. एवं नवनियुक्त सेकण्ड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति से भरने की बात कही। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता से जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी जानकारी ली। सी.ए.डी. को पिछले एक वर्ष में हुए व्यय का एक नोट बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को कार्यप्रणाली को पूरा करने एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कहा।

बैठक में जिला कलक्टर आनंदी ने समस्त विभागाधिकारियों को सख्त निर्देश प्रदान किये है, कि वे आपसी समन्वय से समय सीमा में कार्य पूर्णं करें। बैठक में बून्दी विधायक अशोक डोगरा, जिला कलक्टर आंनदी, अति. जिला कलक्टर रामजीवन मीणा, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानचन्द रेगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के.सी. मीणा, अधीक्षण अभियंता एम.सी.कानूनगो, जिला रसद अधिकारी डालचन्द खटीक, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शोभा पाठक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बून्दी जिले में जल संबंधित योजनाओं को बेहतर बनाया जाएगा एवं सिंचाई विभाग द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता दल योजना के शेष कार्यो को भी पूर्णं करने के निर्देश दिए।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 7386150684745892798
item