दुर्घटना मे दो घायल,एक गंभीर रेफर
बून्दी। देई थाना क्षेत्र के पीपल्या गांव मे बून्दी रोड पर शराब के ठेके के पास एक मोटरसाईकिल व पिकअप के बीच टक्कर होने पर मोटरसाईकिल सवार ए...
पुलिस के एसआई गोकूलराम ने बताया कि देई निवासी लोकेश मीणा 24 पुत्र मांगीलाल मीणा अपनी पत्नि सुनीता मीणा २२ के साथ सबलपुरा गांव से मोटरसाईकिल पर आ रहे थे। इस दोरान पीपल्या के शराब के ठेके के पास सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई जिसमे दोनो मोटरसाईकिल सवार घायल हो गए।
घायलो को उपचार के लिए देई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल लोकेश को कोटा रेफर कर दिया गया।