बून्दीः छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

बून्दी ।  जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रोवासों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से शुर...

बून्दी ।  जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रोवासों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। छात्रावासों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग तथा सामान्य श्रेणी के बी.पी.एल. परिवारो कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रो को प्रवेश दिया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीणा ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता बी.पी.एल. परिवारो के पुत्र-पुत्रियों को दी जायेगी। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक के माता-पिता/अभिभावक की कुल वार्षिक आय दो लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए। प्रवेशार्थी का गत परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।


उन्होनें बताया कि छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्र संबंधित छात्रावास अधीक्षक अथवा जिला समाज कल्याण कार्यालय बून्दी से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। भरे हुए आवेदन पत्र 15 से 25 जून तक जमा करवाये जाने है। प्रवेश हेतु सलाहकार समिति की प्रथम बैठक 7 जुलाई को होगी। स्थान रिक्त रहने पर आगामी बैठक आवश्यकतानुसार आयोजित होगी। जिले में कुल 20 छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्र आंमत्रित किये गये है। ये छात्रावास बून्दी, नमाना, गरडदा, डाबी, के.पाटन, कापरेन, लबान, लाखेरी, इन्द्रगढ, करवर, समिधी, नैनवां, देई तथा हिण्डौली में संचालित है। बून्दी मुख्यालय पर संचालित पांच छात्रावासों में एक छात्रावास कालेज स्तरीय भी है, जिसमें छात्राओं को ही प्रवेश दिया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय (फोन न. 0747-2443751), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय(0747-2443596) अथवा हेल्प डेस्क (0141-2226997, 2226611) पर सम्पर्क किया जा सकता है।


आश्रम छात्रावासों में भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ:- बून्दी जिले के माडा क्षेत्र में छात्रों के लिए संचालित पेच की बावडी आश्रम छात्रावास तथा बिखरी जाति क्षेत्र में छात्राओं के लिए संभावित डाबी कन्या आश्रय छात्रावास में वर्ष 2014-2015 में प्रवेश हेतु कक्षा 6 से 12वीं तक अध्ययनरत अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये है। जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आश्रम छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 18 जून तक जमा करवाये जा सकते है। निर्धारित आवेदन प्रपत्र तथा विस्तृत जानकारी छात्रावासों के अधीक्षकों से ली जा सकती है। प्रवेशित छात्र-छात्राओं को भोजन, पोशाक एवं अन्य सहायक सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रत्येक छात्रावास में 50-50 छात्र/छात्राओं को प्रवेश देने की सुविधा है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 2361749697544486470
item