मेट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
बूंदी। देई कस्बे मे स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर मंगलवार को एक दिवसीय मेट प्रशिक्षण शिविर आयाजित हुआ। शिविर का शुभारम्भ ...
शिविर मे सहायक अभियन्ता दिनेश गोयल,सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनोजपाल सिंह, जिला प्रशिक्षक समन्वय नरेगा देवेन्द्र राणावत,कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजेश जैन,रामराज मीणा,राधेश्याम मीणा, लेखा सहायक सतीश जैन ने उपस्थित मेटो को नरेगा योजना की जानकारी देते हुए मेट के कर्तव्य,श्रमिको के अधिकार, टास्क, श्रमिको से ग्रुपवार कार्य करवाने सहित अन्य बिन्दुओ पर प्रशिक्षण दिया।
शिविर के दोरान मनेरगा की फिल्म का प्रर्दशन किया गया। अंत मे मेटो की परीक्षा ली गई। शिविर मे मनरेगा कनिष्ठ लिपिक उमा शर्मा सहित पंचायत कर्मचारी मोजूद थे।