नरेगा श्रमिको को नही मेडिकल किट की सुविधा
बूंदी। देई कस्बे के गुर्जर मोहल्ला के पास स्थित नई नाडी व प्रभुलाल के मकान से देवरियां रोड पर ग्रेवल सडक के चल रहे मनरेगा श्रमिको के लिए ...
नई नाडी की गहराई के कार्य मे जहां तीन मस्टरोल मे 116 श्रमिक कार्य कर रहे वही ग्रेवल सडक पर करीब 75 श्रमिको द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस बारे मे मेट कमलेश नागर, हेमराज बैरवा ने बताया कि कार्य के दोरान उन्हे मेडिकल किट उपलब्ध नही कराये गये है इस बारे मे ग्राम पंचायत मे अवगत कराया गया है।
वही महानरेगा की कनिष्ट लिपिक उमा शर्मा ने बताया कि नैनवां पंचायत समिति मे मेडिकल किट की मांग रखी है, उपलब्ध होते ही कार्यस्थल पर मेट को उपलब्ध करा दिए जाएगे।