ग्रेवल सडक को खोदने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बूंदी।  देई क्षेत्र के बावडी गांव मे बावडी से जरखोदा तक जा रहे ग्रेवल सडक पर कुछ लोगो ने जेसीबी की सहायता से सड़क को खोदकर सड़क को हि बि...

बूंदी।  देई क्षेत्र के बावडी गांव मे बावडी से जरखोदा तक जा रहे ग्रेवल सडक पर कुछ लोगो ने जेसीबी की सहायता से सड़क को खोदकर सड़क को हि बिगाड दिया। जिससे अब लोगो को सड़क पर से गुजरने मे भी भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणो ने समस्या के समाधान की मांग को लेकर सड़क खोदने वालो के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन मे बताया कि सड़क पर भंवरलाल,रामचन्द्र, महावीर गुर्जर ,मियाराम,,छीतरलाल,राजाराम माली ने अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए ग्रेवल सड़क पर जेसीबी चलाकर सड़क को खोद दिया। जिससे पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की ग्रामवासियो द्वारा प्रशासन को भी शिकायत की गई थी व मोका स्थिति का जायजा लिया गया था। परन्तु सड़क खोदने वालो के प्रभावशाली होने से कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई है।जिससे इनके होसले काफी बुलन्द हो गये है।

 बरसात मे अब सड़क पर जगह जगह पानी भर गया है। जिससे लोगो को सड़क पर से गुजरने मे भारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणो ने कलेक्टर से सड़क खोदने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की  मांग करते हुए सड़क को दूबारा वापस सही करने की मांग की है। जिससे सड़क पर आने जाने मे ग्रामीणो को कोई समस्या नही हो
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 457461886495797974
item