जसवंतसिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए की कामनाएं

बालोतरा। पूर्व वित्तमंत्री जसवंतसिंह जसोल के घायल होने की खबर उनके पैतृक गांव जसोल में लगने पर पूरे क्षेत्र के लोग क्षुब्ध रह गए। ग्रामवा...

बालोतरा। पूर्व वित्तमंत्री जसवंतसिंह जसोल के घायल होने की खबर उनके पैतृक गांव जसोल में लगने पर पूरे क्षेत्र के लोग क्षुब्ध रह गए। ग्रामवासियों ने अपने-अपने इष्ट देवों से पूर्जा अर्चनाएं कर उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार होने की मन्नते मांगी।

ग्रामवासियों ने जसोल स्थित शक्तिपीठ माता राणी भटियाणी मंदिर में पंडित राजू महाराज के सानिध्य में पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, भगवत सिंह राठौड़, सुमेरसिंह राठौड़, विनोद अवस्थी, बाबूसिंह भाटी, खिमाराम, बुधाराम, मोती माली, नारायण कच्छवाह, माणक गहलोत, मोतीलाल सेवग सहित सैकड़ो समर्थकों ने माजीसा से प्रार्थना कर जसवंतसिंह जसोल के शीघ्र ठीक होने की कामनाएं की।

इसी प्रकार क्षेत्र के मालाणी महादेव मंदिर प्रांगण में भी सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर अनुष्ठान किए गए। गौरतलब है कि पूर्व वित्तमंत्री जसवंतसिंह जसोल दिल्ली स्थित अपने आवास में नीचे गिर गए थे, जिससे उनको काफी गंभीर चोटे आई थी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...
item