रक्षाबंधन पर क्ले क्राफ्ट ने पेश किया विशेष कलेक्शन
जयपुर। वो बचपन की शरारतें, एक दूसरे को मूर्ख बनाना, एक दूसरे के लिए चिंता करना, आदरभाव रखना और बचपन की यादें, इन सभी से दूर एक रिश्ता होत...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/08/clay-craft-presented-special-collection-on-raksha-bandhan.html
जयपुर। वो बचपन की शरारतें, एक दूसरे को मूर्ख बनाना, एक दूसरे के लिए चिंता करना, आदरभाव रखना और बचपन की यादें, इन सभी से दूर एक रिश्ता होता है, भाई-बहन का जो अटूट होने के साथ हर पल याद रखा जाता है।
इन बातों को ध्यान में रखकर भाई-बहिन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के इस पर्व पर यादगार पलों को यादगार बनाने के लिए क्ले क्राफ्ट इंडिया ने एक विशेष कलेक्शन पेश किया है, जिससे राखी का यह दिन उनके लिए एक यादगार बन जाए।
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर क्ले क्राफ्ट ने खासतौर पर तैयार किए गए चाय/कॉफी मग उन भाईयों के लिए बनाए हैं, जो अपनी बहन को एक यादगार उपहार देना चाहते हैं।
क्ले क्राफ्ट इंडिया ने ठीक इसी प्रकार कुछ विशेष मग बहनों के लिए भी तैयार किए हैं, जो राखी के अवसर पर अपने भाइयों को दे सकें। इन मगों में वह संदेश है, जिन्हें भाई हर पल याद रख सके। यह मग खास और स्नेह से भरपूर है जो कि अपने भाई के प्रति सच्चे प्यार को दर्शाता है।
क्ले क्राफ्ट इंडिया ने राखी के पर्व पर अपने पुराने आतिश मार्केट के स्टोर पर अपने सभी उत्पादों पर 20 प्रतिशत विशेष छूट रखी है जो 10 अगस्त तक लागू होगा।
इन बातों को ध्यान में रखकर भाई-बहिन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के इस पर्व पर यादगार पलों को यादगार बनाने के लिए क्ले क्राफ्ट इंडिया ने एक विशेष कलेक्शन पेश किया है, जिससे राखी का यह दिन उनके लिए एक यादगार बन जाए।
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर क्ले क्राफ्ट ने खासतौर पर तैयार किए गए चाय/कॉफी मग उन भाईयों के लिए बनाए हैं, जो अपनी बहन को एक यादगार उपहार देना चाहते हैं।
क्ले क्राफ्ट इंडिया ने ठीक इसी प्रकार कुछ विशेष मग बहनों के लिए भी तैयार किए हैं, जो राखी के अवसर पर अपने भाइयों को दे सकें। इन मगों में वह संदेश है, जिन्हें भाई हर पल याद रख सके। यह मग खास और स्नेह से भरपूर है जो कि अपने भाई के प्रति सच्चे प्यार को दर्शाता है।
क्ले क्राफ्ट इंडिया ने राखी के पर्व पर अपने पुराने आतिश मार्केट के स्टोर पर अपने सभी उत्पादों पर 20 प्रतिशत विशेष छूट रखी है जो 10 अगस्त तक लागू होगा।

