शिक्षको की लेट लतीफी आक्रोषित ग्रामीणो ने जडा स्कूल के ताला

बूंदी ।   देई क्षेत्र की भजनेरी ग्राम पंचायत के मीणा की झोपडिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर मे भरे पानी व शिक्षको की लेट लत...

बूंदी ।  देई क्षेत्र की भजनेरी ग्राम पंचायत के मीणा की झोपडिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर मे भरे पानी व शिक्षको की लेट लतीफी से आक्रोषित ग्रामीणो ने गुरूवार को स्कूल के ताला जडकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने समस्या समाधान नही होने तक ताले नही खोलने का निर्णय लिया। विद्यालय परिसर मे भरे पानी के चलते शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाने का स्थान भी नही है।

 ग्रामीण रामसागर,बाबूलाल,हरपाल,घनश्याम,मनराज, मायाराम ने बताया कि विद्यालय परिसर मे बारिश के बाद चारो ओर पानी भर गया है। जिसमे कई जगह बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है। जिसमे छोटे बच्चो के गिरने के बाद कोई भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। बरसात होने के बाद तो यह समस्या ओर अधिक बढ जाती है। क्योकि सारा पानी स्कूल परिसर मे जमा हो जाता है। ऐसे मे निकलना भी दुश्वार हो जाता है। पानी के भराव के कारण विद्यालय भवन जर्जर हालत मे पहुंच गया है।

समस्या से बुधवार रात्रि को भी गांव के लोग भजनेरी मे सरपंच को अवगत कराकर समस्या का समाधान की मांग की थी। परिसर मे भरे पानी मे पशु घूमते रहते है।परन्तु कोई भी समाधान नही हुआ। इसके साथ ही विद्यालय मे शिक्षक भी पढाने के लिए समय पर नही पहुंचते है। इस वजह से ग्रामीणो मे शिक्षको की लेट लतीफी को लेकर आक्रोष व्याप्त है। ग्रामीण मनीष, नीमराज, मनराज, कांशीराम ने बताया कि गुरूवार को विद्यालय मे प्रधानाध्यापक रघुवीर आठ बजकर छब्बीस मिनिट व शिक्षक रमेश आठ बजकर पेतालीस मिनिट पर पहुंचे। विद्यालय की कक्षा सात के नरेश,मिथुन,पूजा, आशाबाई,रिंकूबाई ने बताया कि पौषाहार मे फल भी नही देते है। व पढाते भी नही।

ग्रामीणो ने विद्यालय मे संचालित आंगनबाडी के भी समय पर नही खुलने के चलते ताला जड दिया। ग्रामीणो ने समस्या का समाधान नही होने तक ताले नही खोलने का निर्णय लिया। ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे आने के लिए देई भजनेरी सड़क मार्ग से बने ग्रेवल सड़क की हालत भी इतनीय दयनीय है कि इसमे होकर निकलना भी दूभर है। गांव के अंदर जगह जगह कीचड फेला हुआ है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 2673683589997174113
item