डेंगू की बिमारी ने लिया महामारी का रूप
छिड़काव व जांच के नाम पर चिकित्सा विभाग व ग्राम पंचायत कर रहीं है महज खानापूर्ति सिवाना (RN1)। कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/dengue-became-as-a-epidemic.html
छिड़काव व जांच के नाम पर चिकित्सा विभाग व ग्राम पंचायत कर रहीं है महज खानापूर्ति
सिवाना (RN1)। कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा विभाग की उदासिनता के चलते डेंगू का डंक महामारी का रूप लेता जा रहा है। डेंगू की बिमारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है और हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। डेंगू चिन्हित क्षेत्रों में डीडीटी छिड़काव व जांच के नाम पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। वहीं ग्राम पंचायत की लापरवाहीं से कस्बे में नियमित सफाई के अभाव में बिमारी लगातार कई और लोगों में फैलती जा रही है तथा ग्राम पंचायत के जिम्मेदार व सरपंच मौन धारण कर बैठे हुए है। इधर डेंगू की दस्तक से ग्रामीण सहमें हुए है और सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्र्राम पंचायत की कुंभकरणी नींद आने वाले समय में और माहौल को खराब कर सकती है।
14 मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि : स्थानीय सरकारी अस्पताल में जांच व ईलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को अन्यंत्र स्थानों पर ईलाज करवाने के भटकना पड़ रहा है। कस्बे के 14 जनों में डेंगू की पुष्टि हो गई है, जिसमें शंकरलाल माली, गजेंद्र मेघवाल, माणकचंद माली, गोपाराम माली, जेठाराम माली, मंजू माली, प्रेम कुमार माली, दिव्या शर्मा, रविंद्र बौराणा, अमीन खान, झंकार मेघवाल, भवानी सिंह मिठौड़ा में डेंगू रोग की अधिकारिक पुष्टि हो गई है। अभी कई और मरीज निजी अस्पतालों में अपना ईलाज करवा रहे है उनमें भी डेंगू रोग के लक्षण बताए जा रहे है।
सरकार जल्द उठाए उचित कदम : क्षेत्र के डेंगू रोगियों व घरो तथा मौहल्लों को चिन्हित कर जल्द से जल्द डीडीटी पाउडर के छिड़काव एवं फौगिंग की व्यवस्था सरकार व चिकित्सा विभाग को करनी चाहिए। अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते है।
युवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन : कस्बे में दिनों दिन पांव पसार रहा डेंगू की रोकथाम के लिए फौगिंग स्प्रे करवाने व चिकित्सालय में फिजिशियन डॉक्टर की नियुक्ति की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ता महबूब खान, विकास आचार्य, दीपक नागर, महेंद्र खंडेलवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कदम उठाने की मांग की है।
इनका कहना है...
क्षेत्र में अब तक 35 से डेंगू मरीज चिन्हित किए गए है। स्थिति से भी उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। अगले 1-2 दिनों में फौगिंग स्प्रे के छिड़काव कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। -एस ड़ी बौड़ा, 'बीसीएमओं' सिवाना।