मारवाड़ के सपूत को 'ग्लोबल अनसंग हीरो' का सम्मान
बाड़मेर। राजस्थान को विश्व के तेल मानचित्र पर लाने वाली कंपनी केयर्न इन्डिया ने मरुभूमि के पर्यावरण मित्रों को एक नई अन्तरराष्ट्रीय पहचा...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/ranaram-vishnoi-got-award-of-globle-unsung-hero.html
बाड़मेर। राजस्थान को विश्व के तेल मानचित्र पर लाने वाली कंपनी केयर्न इन्डिया ने मरुभूमि के पर्यावरण मित्रों को एक नई अन्तरराष्ट्रीय पहचान प्रदान की है।
मारवाड़ी माटी के सपूत राणाराम विश्नोई को जगत का सलाम गुरुवार को नई दिल्ली में कंपनी की मेजबानी में देश-विदेश से जुडे 500 से अधिक विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण मुद्दों पर पहली ग्लोबल एचएसई कॉन्फ्रेंस में विचार-मंथन शुरु किया। उद्घाटन अवसर पर देश के पैट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली और केयर्न इन्डिया के सीईओ द्वारा मारवाड की धरती पर रेतीले धोरों को हरा-भरा बनाने की मुहिम में जुटे राणाराम विश्नोई को पहले 'ग्लोबल अनसंग हीरो' का सम्मान प्रदान किया।
कॉफ्रेन्स के पहले दिन विभिन्न सत्रों के विभिन्न ग्लोबल कम्पनियों के सीईओ, निदेशक, विशेषज्ञों और वक्ताओं ने दीर्घकालिक विकास और मानवीय प्रयासों के जरिये स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के उच्च मापदंडों की प्राप्ति पर विस्तार से चर्चा की।
नई दिल्ली के ताज पैलेस में इस पहली ग्लोबल कॉफ्रेस का उद्घाटन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री डॉ वीरप्पा मोईली ने कहा कि स्वास्थ्य-सुरक्षा-पर्यावरण हर संस्थान की कार्य-संस्कृति का एक अभिन्न अंग होना चाहिये। कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए केयर्न इंडिया के सीईओ पी. इलेंगो ने कहा कि कॉपोरेट जगत का दायित्व है कि वो विकास को सुरक्षा और स्थायित्व के साथ जोडे। अपनी श्रेणी में अग्रणी होने का दावा करने वाले हर संस्थान के आधार स्तम्भ स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण होने चाहिये।
कॉंफ्रेंस में शामिल देश विदेश के प्रतिनिधि उस समय भाव विभोर हो उठे जब उनके समक्ष दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतिकरण के जरिये खेजडली में पर्यावरण रक्षा की खातिर बलिदान की गाथा प्रस्तुत की गयी। इसके पश्चात मारवाड में मीलों फैले रेतीले धोरों पर एक-एक कदम के जरिये 'एकला चालो रे' की तर्ज पर हरियाली फैलाने का अभियान चला रहे राणाराम विश्नोई का नाम पुकारा गया। पेट्रोलियम मंत्री और केयर्न के सीईओ सहित अन्य अतिथियों ने विश्नोई को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
मारवाड़ी माटी के सपूत राणाराम विश्नोई को जगत का सलाम गुरुवार को नई दिल्ली में कंपनी की मेजबानी में देश-विदेश से जुडे 500 से अधिक विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण मुद्दों पर पहली ग्लोबल एचएसई कॉन्फ्रेंस में विचार-मंथन शुरु किया। उद्घाटन अवसर पर देश के पैट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली और केयर्न इन्डिया के सीईओ द्वारा मारवाड की धरती पर रेतीले धोरों को हरा-भरा बनाने की मुहिम में जुटे राणाराम विश्नोई को पहले 'ग्लोबल अनसंग हीरो' का सम्मान प्रदान किया।
कॉफ्रेन्स के पहले दिन विभिन्न सत्रों के विभिन्न ग्लोबल कम्पनियों के सीईओ, निदेशक, विशेषज्ञों और वक्ताओं ने दीर्घकालिक विकास और मानवीय प्रयासों के जरिये स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के उच्च मापदंडों की प्राप्ति पर विस्तार से चर्चा की।
नई दिल्ली के ताज पैलेस में इस पहली ग्लोबल कॉफ्रेस का उद्घाटन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री डॉ वीरप्पा मोईली ने कहा कि स्वास्थ्य-सुरक्षा-पर्यावरण हर संस्थान की कार्य-संस्कृति का एक अभिन्न अंग होना चाहिये। कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए केयर्न इंडिया के सीईओ पी. इलेंगो ने कहा कि कॉपोरेट जगत का दायित्व है कि वो विकास को सुरक्षा और स्थायित्व के साथ जोडे। अपनी श्रेणी में अग्रणी होने का दावा करने वाले हर संस्थान के आधार स्तम्भ स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण होने चाहिये।
कॉंफ्रेंस में शामिल देश विदेश के प्रतिनिधि उस समय भाव विभोर हो उठे जब उनके समक्ष दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतिकरण के जरिये खेजडली में पर्यावरण रक्षा की खातिर बलिदान की गाथा प्रस्तुत की गयी। इसके पश्चात मारवाड में मीलों फैले रेतीले धोरों पर एक-एक कदम के जरिये 'एकला चालो रे' की तर्ज पर हरियाली फैलाने का अभियान चला रहे राणाराम विश्नोई का नाम पुकारा गया। पेट्रोलियम मंत्री और केयर्न के सीईओ सहित अन्य अतिथियों ने विश्नोई को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।