अस्पताल मे व्याप्त अव्यवस्थाओ पर जताया रोष
बुन्दी । जिले के नैनवा उपखण्ड के देई गाव मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे शुक्रवार रात को व्याप्त अव्यवस्थाओ पर देई सरपंच धर्मराज मी...
यहां पर पहुंचने के बाद जब पर्ची काउण्टर पर बैठने वाले कर्मचारी से कहा तो उसने चिकित्सक को फोन किया जिसके बाद भी चिकित्सक देर से आने पर चिकित्सक अनीश यादव से सरपंच धर्मराज मीणा कार्यकत्र्ताओ ने अस्पताल मे व्याप्त अव्यवस्थाओ पर रोष प्रकट कर अव्यवस्थाएं बताई। परन्तु उन्होने भी कोई संतुष्टि पूर्वक जबाव नही दिया। इस बीच अस्पताल मे भर्ती प्रसविकाओ से बात की तो उन्होने अस्पताल मे डिलीवरी के लिए आई महिलाओ के तीमारदारो बाक्यां निवासी विमल कुमार मीणा ने बताया कि नर्स द्वारा डिलीवरी कराने के लिए पेसे लिए थे।
साथ ही रात के समय दवाईयां भी बहार से मंगवाने के लिए कहने की बात कही। इस दोरान अस्पताल मे एक महिला इलाज के लिए आई परन्तु अस्पताल मे कोई नही मिलने पर महिला वापस लोट गई। इस पर कार्यकत्र्ता मे ओर आक्रोष व्याप्त हो गया। सरपंच धर्मराज मीणा ने बताया कि अस्पताल मे व्याप्त अव्यवस्थाओ के लिए सीएमएचओ को अवगत कराकर व्यवस्थाओ मे सुधार करवाया जायेगा साथ ही काम मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियो पर कार्यवाही करने व अस्पताल मे रिक्त पदो को भरने के लिए मांग की जायेगी।
अगर व्यवस्थाओ मे सुधार नही हुआ तो मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाना पडेगा। इस बारे मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सक एलपी नागर ने बताया कि अस्पताल मे से बाहर से दवाईयां मंगवाने व डिलीवरी के लिए पेसे मांगने की शिकायत पर जांच करवाकर दोषी कर्मचारियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। डयूटी पर नही मिलने वाले कर्मचारियो की जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।